हाइलाइट्स-
▪️अवैध नशे का व्यवसाय करने वाले आदतन बदमाश सुनील भगत उर्फ गोविन्दा के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
▪️ NH से लगे ग्राम गिरांग में अपने पास भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते रंगे हाथ दबोचा गया,
▪️ बदमाश सुनील भगत उर्फ गोविन्दा के कब्जे से पुलिस ने 06 लीटर महुआ शराब कीमती 600 रू. जप्त किया,
▪️ सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 174/24 धारा 34(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
▪️ बदमाश के विरूद्ध पूर्व में थाना सिटी कोतवाली जशपुर में वर्ष 2013 में अप.क्र. 160/13 धारा 376, 292, 323, 506बी, 457 भा.द.वि., वर्ष 2015 में अप.क्र. 197/15 धारा 457, 380 भा.द.वि. एवं वर्ष 2022 में अप.क्र. 37/2022 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज दिनांक 08.07.2024 को पुलिस थाना सिटी कोतवाली जशपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि डीपाटोली का रहने वाला पुराना बदमाश सुनील भगत उर्फ गोविन्दा अपने पास भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर नेशनल हाईवे से लगे ग्राम गिरांग के खेल मैदान के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर पुलिस को देखकर भाग रहे सुनील भगत उर्फ गोविन्दा को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया एवं प्रकरण का वीडियोग्राफी भी कराया गया।
वहीं, सुनील भगत को अवैध महुआ शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के थैला के अंदर पीला रंग के जरकिन में 05 लीटर महुआ शराब एवं वाटर बाॅटल में 01 लीटर महुआ शराब कुल 06 लीटर मिलने पर जप्त किया गया। सुनील भगत उर्फ गोविन्दा उम्र 30 साल निवासी डीपाटोली जशपुर का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे आज दिनांक 08.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
दरअसल, कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. ईष्वर वारले, आर. विनोद तिर्की, आर. शोभनाथ सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।
फिलहाल, निरीक्षक रविशंकर तिवारी द्वारा कहा गया है कि:- “सुनील भगत उर्फ गोविन्दा जशपुर क्षेत्र का पुराना बदमाश है, इसके विरूद्ध पूर्व में गांजा का व्यवसाय करने, घर में प्रवेश कर दुष्कर्म करने एवं चोरी करने का अपराध दर्ज है।”
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर