जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर शहर के नजदीकी ग्राम डोड़का चौरा में स्थित प्रयास आवासिय विद्यालय में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
वहीं, दावा किया जा रहा है कि आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। केवल कुछ फर्नीचर,कापी किताब व कपड़े ही जले है। घटना सोमवार की शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार,इस आवासिय विद्यालय के छात्राओं के रहने वाली हिस्से में अचानक काला धुआं उठने लगा।
दरअसल, छात्रावास में निवासरत छात्र छात्राओं ने इसे देख कर शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया। घटना स्थल पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर तत्काल काबू पा लिया,जिससे किसी प्रकार की जनहानि और बड़ी संपत्ति हानि नहीं हो पाई।
फिलहाल , इस आवासिय विद्यालय के पास में ही जवाहर लाल नेहरू आदर्श विद्यालय का भवन भी स्थित है। इस भवन में इन दिनों विधानसभा चुनाव के ईवीएम मशीनों को रखा गया है। पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन कैद है। आग भड़कने पर स्थिति बिगड़ सकती थी। लेकिन प्रशासन और दमकल विभाग की सक्रियता से बड़ी घटना पर समय रहते काबू पा लिया गया।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर