Bank Govt Jobs, July 2024 :- सरकारी बैंक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जुलाई महीने में जॉब पाने के बड़े अवसरों की लाइन लगी है। इसमें सिर्फ आईबीपीएस कलर्क (IBPS Clerk) भर्ती ही नहीं है, अन्य बड़े बैंक भी शामिल हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लेकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आईडीबीआई, यूको और सहकारी बैंक समेत अन्य बैंकों में कई पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अगर आपने अभी तक बैंक की इन भर्तियों में फॉर्म नहीं भरा है, तो लास्ट डेट के निकलने का बाद आप काफी निराश हो सकते हैं। क्योंकि इसके बाद इनमें शामिल होने का फिर कोई चांस नहीं है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने सरकारी बैंकों में क्लर्क भर्ती 2024 के लिए 1 जुलाई को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था। तभी से इस भर्ती में ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। 6 हजार से अधिक क्लर्क के पदों पर उम्मीदवार आखिरी तारीख 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 3 जुलाई से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत कई पदों पर आवेदन जारी हैं। इस वैकेंसी के जरिए एसबीआई में सीधे बड़े ऑफिसर के पद पर नौकरी मिलेगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है। इन पदों पर चयन होने के बाद अभ्यर्थियों की सीटीसी 40 लाख प्रतिवर्ष की रेंज में हैं।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में फाइनेंस एंड अकाउंट्स, ऑडिट इनफॉर्मेशन सिस्टम, सिक्योरिटी, फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप समेत कई अन्य डिपार्टमेंट के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के विभिन्न पदों पर नौकरी निकली हैं। इन पदों पर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी में लास्ट डेट 15 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2700 अप्रेंटिस के पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 30 जून से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर इन पदों पर एप्लिकेशन प्रोसेस चल रहा है। अभ्यर्थी आखिरी तारीख 14 जुलाई तक इसमें फॉर्म भर सकते हैं।
सहकारी बैंक रेपको बैंक (Repco Bank) में ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली हुई है। इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन बैंक को अपना आवेदन भेजना होगा।
यूको बैंक (UCO Bank) में चीफ डिजिटल ऑफिसर (CDO) और अप्रेंटिस के पदों पर इस समय ऑनलाइन एप्लिकेशन चल रहे हैं। अप्रेंटिस के पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2024 है। वहीं सीडीओ की पोस्ट पर 22 जुलाई तक भरे जाएंगे।
नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) में जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 19 जुलाई तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर