जशपुर:- दिनांक 15 जुलाई 2024 और 16 जुलाई 2024 को 350 सुरक्षा अधिकारी कैडर के पद पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है जिसका प्रशिक्षण के दौरान ही प्रारंभिक वेतन 27500 से शुरू होगा जो कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिशद नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल डेवलपमेंट की तरफ से एस. आई. एस. के संयुक्त तत्वाधान में पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के ग्रेजुएट बेरोजगार युवको को सुरक्षा अधिकारी कैडर के पद पर चयन प्रक्रिया 15 जुलाई और 16 जुलाई को एस. आई. एस. प्रशिक्षण केन्द्र लाईवलीहुड कॉलेज, डोडकाचौरा, ब्रांच ऑफिस दूसरी मंजिल नियर कॉपरेटिव बैंक नियर मेगनेटो मॉल श्रीकांत वर्मा मार्ग बिलासपुर एवं सी. 6, तीसरा मंजिल राहुल कॉम्प्लेकस नियर एकसीस बैंक अपोजिल जीन्दल रोड जगतपुर रायगढ़ ऑफिस में कराई जाएगी।
भर्ती से संबंधीत जानकारी देते हुए एस. आई. एस. के कमांडेंट श्री कुमार शिवेन्द्र ने बताया है कि सुरक्षा अधिकारी कैडर में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट पास एवं 167.5 सेंमी. हाईट और 21 वर्ष से 40 वर्ष उम्र होना अनिवार्य है इनकी तैनाती जहां पर होगी राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता योगिता अनुसार सरकारी पेंशन विधवा पेंशन, ग्रेच्यूटी, ई. एस. आई. ग्रुप इंश्योरेंस मेडिकल आवास एवं दो बच्चों को आई पी एस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था, इम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर का वितरण तथा स्थानांतरण के दौरान यात्राा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है।
एस. आई. एस. के मुख्य कार्य स्थल लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सिकरी, खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक, ए टी एम, बैंक ऑफ बड़ौदा, बिरला ग्रुप, हिंडालको, विप्रो, म्यूजियम, एयरपोर्ट टोल टैक्स, टाटा, बिरला, जिंदल एम्स इत्यादि जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। अधिकारी जानकारी के लिए एस. आई. एस. की आधिकारिक बेवसाईट www.sisindia.com से भी फार्म ऑनलाईन ले सकते है। या जशपुर 7004623515, बिलासपुर- 7509611424, रायगढ़-8623916320 पर संपर्क करें ।