Chhattisgarh News :- छत्तीसगढ़ में मानसून अपने शबाब पर है. प्रदेश के बालोद, बलरामपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा सहित 30 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने जशपुर सहित 19 जिलों के लिए ऑरेंज और 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से और छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ-साथ ऊपर हवा में करीब 8 किमी में चक्रवात दिखाई दे रहा है. बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और दक्षिण पूर्वी हिस्से से लेकर चांदबाली, जैसलमेर, गुना और अजमेर इलाकों में ट्रफ लाइन दिखाई दे रही है. इस वजह से प्रदेश में जोरदार पानी गिरेगा.
दरअसल, मौसम विभाग ने प्रदेश के बलौदा बाजार, बेमेतरा, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि, बालोद, बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, नारायणपुर, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
धमतरी में हालात खराब
फिलहाल, धमतरी में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. 23 जुलाई को धमतरी शहर से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर तेलिन सत्ती गांव में एक स्कूल में पानी भर गया. यहां इतना पानी भर गया कि कक्षाएं नहीं लग सकीं. बरसाती पानी से तालाब बन चुके स्कूल में लोग मछलियां पकड़ने लगे.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर