Chhattisgarh News :- छत्तीसगढ़ में इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है। विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच बीते दिन विधानसभा परिसर में रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल तुलसी के बच्चे घूमने आए।
बता दें, यहां स्कूल के बच्चों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बच्चों ने सीएम विष्णुदेव साय से विधानसभा संचालन को लेकर कई सवाल पूछे। सीएम साय ने पहले बच्चों के सवाल सुने और उसका जवाब दिया।
सीएम साय ने बच्चों को दिया देशसेवा का मूलमंत्र
वहीं, सीएम साय ने बच्चों को देशसेवा के बारे बताते हुए कहा कि आप किसी रूप में भी देश की सेवा कर सकते हैं। जैसे एक अच्छा डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा कर सकते हैं। जनप्रतिनिधि बनकर जनता की परेशानी दूर कर लोगों की मदद कर सकते हैं। आप अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ बेहतर तरीके से करके देश की सेवा कर सकते हैं। आज के समय में यही सच्ची देश सेवा है।
कैसे चलता है विधानसभा का काम
फिलहाल, सीएम साय से बच्चों ने सवाल किया कि सदन में विपक्षी विधायकों के सवाल-जबाव के बीच विधानसभा क्षेत्रों की समस्याएं कैसे दूर की जाती है? इस पर सीएम साय ने विधानसभा की कार्यवाही के बारे में बताते हुए कहा कि सदन में सबसे पहले प्रश्नकाल होता है। इसके बाद सदस्य यदि किसी खास मुद्दे को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आते हैं। इसी तरह से सीएम ने बच्चों को सदन के शून्यकाल, तारांकित, अतारंकित प्रश्न, अन्य प्रस्ताव, बजट के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं दूर करने के लिए विधायकों के पास विधायक निधि होती है। इसके अलावा विभागीय बजट से भी कार्य स्वीकृत किए जाते है।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर