जशपुर:- जशपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों शिक्षा सप्ताह का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जा रहा है यह कार्यक्रम आगामी 28 जुलाई तक किया जाना है ।
इसी कड़ी में आज जशपुर में मनोरा विकास खंड में भी स्कूल शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया ।
आपको बता दें जिले के मनोरा विकास खंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय खरसोता में शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम , योगाभ्यास , ऊंची जंप, खो खो, कबड्डी, कर्मा नित्य,फुटबॉल तथा अन्य खेलों का कार्यक्रम कराकर बच्चों को खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने का प्रयास किया गया ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के स्कूली बच्चे, शिक्षकगण, तथा ग्रामीण मौजूद रहे ।
जानकारी के लिए आपको बता दें शिक्षण सप्ताह के तहत समग्र शिक्षा द्वारा उपलब्ध करवाई गयी TLM सामग्री की प्रदर्शनी । माता-पिता / शिक्षक / विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय या प्रासंगिक कहानियाँ सुनाने की गतिविधियाँ करवाना ।
आर्टकिट के माध्यम से अंगूठा चित्रकारी / हाथ चित्रकारी / छापा करवाना ।
अभिनय कार्य ।
परम्परागत खेलकूद आयोजित किया जाना ।
एबीएल किट में सुझायी गई गतिविधियाँ का आयोजन
चित्र कार्डों के माध्यम से छोटी – छोटी कहानियों का निर्माण करवाना
जानवरों, पक्षियों आदि के मुखौटे बनाना और इन मुखौटों पर कोई स्किट करवाना या कहानी बनवाना
बच्चों से चिकनी मिट्टी / क्ले से खिलौनों का निर्माण करवाना
जन्म दिवस के कार्ड बनवाना
बालगीत, कविता एवं कहानियाँ
परम्परागत खेलकूद आयोजित किया जाना तथा इसे अलावा अन्य गतिविधि शामिल है ।