जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार की खबरों के बीच आज हम आपको एक ऐसे मामले से रूबरू कराने जा रहे हैं जहां पीडीएस संचालक के द्वारा मनमानी कर हितग्राहियों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बगीचा से की गई है ,,जांच भी हुई शिकायत सत्य पाया गया लेकिन आज पर्यन्त दिवस तक किसी प्रकार की दोषियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है ।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत कुरकुरिया में पीडीएस गोदाम के लिए शासकीय भवन में पर्याप्त जगह है मगर पीडीएस संचालक के द्वारा खुद के घर से ही पीडीएस संचालित (वितरण) किया जा रहा है ग्राम पंचायत कुरकुरिया में पूर्णिमा स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालन किया जा रहा है ।
जब राशन हितग्राही राशन लेने पीडीएस भवन यानी पीडीएस संचालक के घर जाते हैं तो संचालक के द्वारा अभद्र व्यवहार के साथ राशन नहीं देने की बात कही जाती है ,इतना ही नहीं लाभार्थियों को राशन नहीं देने से कतराते हैं तो उन्हें दूसरे पंचायत में भेज दिया जाता है जब कि उन्हें यहीं से राशन मिलना है
वहीं तंग आकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कुरकुरिया सचिव, सरपंच को पूरी बात बताई गई और लिखित शिकायत बगीचा एसडीएम (अनुविभागीय अधिकारी) को किया गया था जिसकी शिकायत पर जांच टीम ग्राम पंचायत कुरकुरिया पहुंची भी मौके जांच पर दोषी भी पाई जांच टीम के द्वारा पीडीएस संचालक को ग्रामीणों के सामने निर्देशित भी किया था की राशन वितरण शासकीय भवन पर लेजाकर संचालित किया जाए और सभी को राशन दिया जाय लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए पूर्णिमा स्वयं सहायता समूह के द्वारा अपने घर पर ही किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को शासन द्वारा मिलने वाला राशन सही तरीके से नहीं मिल रहा है अब देखना होगा इस मामले पर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है