Chhattisgarh News/छत्तीसगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे लोग ‘चमत्कार’ ही मान हैं. यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला उफनती हुई महानदी में जा गिरी. लोगों को लगा कि उसकी मौत हो गई होगी.
बता दें कि, फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान रह गया. महिला तैरते-तैरते दूसरे राज्य ओडिशा जा पहुंची. वहां कुछ मछुआरों ने उसकी जान बचाई.
हालांकि, मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है. यहां बीते कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी होने की वजह से महानदी उफान पर है. बुधवार को रायगढ़ के पोरथ गांव की रहने वाली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला सरोजनी फिसलकर उफनती हुई महानदी में जा गिरी. गुरुवार की सुबह महिला किसी तरह तैरते हुए ओडिशा के झरसागुड़ा जिले में पहुंच गई.
वहीं, महानदी के किनारे एक गांव के मछुआरे मछली पकड़ रहे थे. मछली पकड़ रहे मछुआरों ने जब महिला को देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया. वो इसमें सफल रहे. उन्होंने महिला को नदी से बाहर निकाल लिया. बाहर निकालने के बाद मछुआरों ने देखा कि महिला के पैर जंजीरों से बंधे हुए थे. इसके बाद महिला से पूछताछ की गई तो उसने बड़ी मुश्किल से अपना नाम और पता बताया.
महिला के पति ने छोड़ा
दरअसल, रंगाली पुलिस थाना इंचार्ज ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है. उन्होंने बताया कि महिला बड़ी मुश्किल से अपने भाई और गांव का नाम बता पाई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उसकी मानसिक हालत की वजह से पति ने छोड़ दिया था, इसके बाद महिला भाई के साथ रहने लगी. 5 साल पहले हुए शादी के बाद जब ससुराल वालों ने छोड़ दिया तो महिला के घरवाले उसे अपने साथ ले आए थे.
फिलहाल, मानसिक हालत ठीक न होने की वजह से गांव वालों ने उसे जंजीर में बांधकर रखने को कहा. इसके बाद वह वैसे ही रह रही थी. बुधवार को किसी तरह वह महानदी के पास पहुंच गई. यहां उसका पैर फिसला और वो उफनती हुई नदी में गिर गई. महिला के परिवार से संपर्क कर उन्हें बुलाया जाएगा. फिर महिला को उन्हें सौंप दिया जाएगा.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर