रोहित यादव ( सूरजपुर ) सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत गांव चिकनी में स्थित पावर प्लांट डैम में शुक्रवार को लगभग नौ गेट नहीं खुलने से डैम में ख़तरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा है. प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे चिकनी पावर प्लांट डैम में एकाएक ख़तरे से ऊपर पानी बहने लगा.देखते ही देखते डैम से इतना ज्यादा पानी का बहाव होने लगा कि पावर प्लांट में स्थित आफिस पर पानी घुसने लगा और पानी विकराल रूप धारण करता गया.
निचले व आस पास के गांवों के लोगों की उड़ी नींद ..
जैसे ही पावर प्लांट चिकनी के आस पास व निचले स्तर जैसे मयूरधक्की, बल्हिपानी, बिजली डांड , चिकनी, लांजीत आदि गांवों के लोगों को इस घटना के बारे में पता चला और विडियो के माध्यम से घटना क्रम को देखा तो लोगों का नींद ही उड़ गया और दहशत में आ गए. यदि डैम फूट जाता है तो आस पास के गांव बहुत ज्यादा प्रभावित होंगे.
मौके पर पहुंची जिला प्रशासन समेत एनडीआरएफ की टीम
जैसे ही घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. वैसे ही सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास, भैयाथान एसडीएम सागर सिंह, ओड़गी जनपद सीईओ नृपेन्द्र सिंह , पुलिस बल समेत आला अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
लोगों को ऊपर स्थित गांवों में किया गया शिफ्ट..
एनडीआरएफ टीम व आला अधिकारियों ने लगातार निचले स्तर पर बसे गांव के लोगों को ऊपर स्थित गांवों में शिफ्ट किया गया. लगातार एनडीआरएफ टीम व अधिकारियों द्वारा लोगों को ख़तरे वाले स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. क्योंकि इस बारिश में कभी भी बाढ़ का स्तर बढ़ सकता है.
रातभर डटी टीम, लोगों को लगातार दे रहीं समझाइश ..
जनपद पंचायत ओड़गी के आला अधिकारी समेत एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार पूरी रात चिकनी पावर प्लांट डैम के आस पास व निचले स्तर पर स्थित गांवों के लोगों को अलर्ट मोड में रखा और और दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया गया. ताकि कोई भी अनहोनी होने से बचा जा सकें. इस मौके पर ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी,एसडीओ मानवेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुशवाहा, जनकराम वर्मा समेत आला अधिकारी व पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा.