जशपुर नगर:- जशपुर जिले के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन भगत ने आज जशपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम रातामाटी, जिलिंग, की जनता के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जाना ग्रामीणों की मांग को तत्काल पूरा करते हुए, रातामाटी में विकास कार्य हेतू हाई लाइट मास्क लाइट का भूमिपूजन किया और जिलिंग,किलिंग में बोरिंग हेतु 3 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ मे 60 हजार रुपये ढांग बर्तन,चांदनी हेतु प्रदान किया, शारीरिक रूप से कमजोर विकलांग को ट्राय सायकल के लिए 80 हजार दिया. एंव खिलाड़ियों को खेल सामग्री,साथ ही महिला शक्ति हेतु सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्री संजीव भगत, ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर(ग्रामीण) मनमोहन भगत, ब्लॉक अध्यक्ष शहर सूरज चौरिसिया, बी.डी.सी गम्हरिया अमिट महतो, ब्लॉक महामंत्री शहर सतीश गुप्ता, सरपंच भोला भगत,श्रावण भगत,संदीप राम,अरुण तिर्की एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।
विश्व श्रमिक दिवस की सारे श्रमिक भाइयों को ढेर सारी शुभकामनाएं, देश के निरंतर विकास में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है- मनमोहन भगत (ब्लॉक अध्यक्ष)
बोरे बासी खाबो छत्तीसगढ़ के गुन ला गाबो