जशपुरनगर:- विश्व श्रमिक दिवस के विधायक जशपुर श्री विनय भगत ने आज सपिरवार एवं जनप्रतिनिधियों के साथ श्र बोरे बासी के स्वाद का लुप्त उठाते हुए श्रमिक दिवस मनाया। उन्होंने सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनांए दी। इस अवसर पर सुरज चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विधायक श्री भगत ने कहा कि बासी भोजन से हमारे शरीर को अनेक लाभ मिलता हैं जिससे पूरे दिन हम उर्जावान रहते है। उन्होंने कहा कि आज श्रमिक दिवस के अवसर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बोरे बासी खाने की परंम्परा को और आगे बढ़ाया है। इससे समाज को अच्छा संदेश मिला है। आज सभी ने पूरे राज्य में बोरे बासी का सेवन कर स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। इससे हमारी संस्कृति को सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करता हूँ।