रोहित यादव (सूरजपुर) – स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामानुजनगर में पदस्थ व्याख्याता एवं कथित प्रभारी प्राचार्य नरेश गुप्ता पर अभिभावक भूदयाल खांडेय ने कक्षा पहली में अध्ययनरत अपनी पुत्री के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आरोपित प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने की लिखित शिकायत सूरजपुर कलेक्टर, प्रेमनगर विधायक , जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की है । अभिभावक ने आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य नरेश गुप्ता ने उसकी पुत्री के साथ अकारण मारपीट की है, जिससे कारण उसकी पुत्री का गाल सूज गया है, कान में दर्द है तथा उसको बुखार भी आ गया है। वह स्कूल जाने के नाम से डर गई है। प्रभारी प्राचार्य नरेश गुप्ता पर पूर्व में भी कई अभिभावकों ने बच्चों के साथ अकारण मारपीट करने, स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने संबंधी कई बार आरोप लग चुके हैं । नरेश गुप्ता के द्वारा अभिभावकों एवं पदस्थ सहयोगी स्टाफ से कई बार माफी मांगी जा चुकी है ।परंतु इनके आचरण में आज तक किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है । छात्रा के पिता ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारियों से व्याख्याता एवं कथित प्रभारी प्राचार्य नरेश गुप्ता पर उचित वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
संबंधित शिकायत के विषय पर विकासखंड रामानुजनगर के शिक्षा अधिकारी पण्डित भारद्वाज ने बताया~ कि अभी शिकायत लेटर मेरे पास आया हुआ है, इस विषय पर सम्बन्धित शिकायतकर्त्ता को बताया हूं कि जो भी तथ्य हैं उस पर प्रपोजल (प्रस्ताव)तैयार करुंगा तथा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को प्रेषित करूंगा।स्वामी आत्मानंद स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी के नियंत्रण में होता है, इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ही उचित कानूनी एवम् विभागीय कार्यवाही करेंगे ।
इस विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल से उनका पक्ष जानना चाहे तो उन्होंने कहा कि ~मैं अभी छुट्टी में हूं ,इस विषय की कोई जानकारी नहीं हैं, सम्बन्धित शिकायत की बीईओ ऑफिस से जांच प्रतिवेदन आने के बाद उचित विभागीय व कानूनी कार्यवाही की जावेगी।