पत्थलगांव/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में भारत बंद का असर देखने को मिला। सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद को सफल बनाने के लिए ST, SC और OBC वर्ग के लोग सड़कों पर उतरे ।समाज के लोग दुकानों को बंद करते दिखे।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एसटी और एससी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी/ एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने की बात भी कही है। कोर्ट की इस फैसले पर पत्थलगांव के समस्त मूल निवासी समाज विरोध में दिखे। कोर्ट की इस फैसले को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का पत्थलगांव में आह्वान किया है।
बता दें कि, विशाल आक्रोश रैली गाजे-बाजे के साथ नारा लगाते हुए निकाल कर एक जगह इकट्ठा हुए और समाज के व्यक्तियों ने अपने- अपने संबोधन में विचार व्यक्त किये।
यहां देखें वीडियो-
फिलहाल, समाज के लोगों के मुताबिक वे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए पत्थलगांव बंद किए हैं।भीमराव अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा संविधान संशोधन करने और सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश को वापस लेने की मांग समाज के लोगों ने की है। पत्थलगांव बंद के दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।
यहां देखिए यूट्यूब वीडियो–
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर