जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने ग्राम कुनकुरी के अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 220 बिस्तर और 25 अतिरिक्त एंबुलेंस के साथ एक 1 शव वाहन की भी सुविधा उपलब्ध कराई है.
दरअसल, इसके अलावा यहां के लगभग 7 उप स्वास्थ्य केन्द्र को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिया है. वहीं सीएम साय ने आवश्यक मानव संसाधन की भी स्वीकृति दी है. इसके अलावा 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों और जिले में 19 एमबीबीएस चिकित्सक की पदस्थापना कर यहां पर चिकित्सकों की कमी को दूर करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें-
एंबुलेंस सेवा में सुधार के सख्त निर्देश
फिलहाल, इसके साथ उन्होंने जशपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भी मेडिकल कालेज के रूप में विकसित करने की सरकार की मंशा चल रही है. बतादें कि मुख्यमंत्री साय बीते वर्ष दिसंबर के महीने में प्रदेश सरकार बनने के बाद लगातार ही जशपुर सहित पूरे प्रदेश में गुणात्मक सुधार और स्वास्थ्य सेवा के विस्तार पर कार्य कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियोें को प्रदेश में एंबुलेंस सेवा में सुधार करने के सख्त निर्देश दिये थे .
ये भी पढ़ें-
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर