जशपुर :- जशपुर जिले में एक बार फिर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सरपंच समेत 4 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे सरपंच रौनी रामवृक्ष राम की मौके पर ही दुखद मौत हो गई है ।
इस संबंध में बीएमओ सुनील लकड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक जंगल में बैल चरा रहे ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच रामवृक्ष राम (65) और उनकी पत्नी सुमित्रा (60) आकाशिय गाज की चपेट में आ गए। घटना में सरपंच रामवृक्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी बुरी तरह से झूलस गई है। घायल महिला को उपचार के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है । मृतक के स्वजनों के अनुसार सरपंच गुरूवार की सुबह ही पत्नी के साथ गाँव के पास स्थित जंगल में अपने पालतू मवेशियों को लेकर चराने गया हुआ था। इसी दौरान वर्षा शुरू हो गई। अचानक तेज चमक और गरज के साथ आकाशिय बिजली गिरी जिससे सरपंच राम वृक्ष कि मृत्यु हो गई।
वहीं दूसरी घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवडांड निवासी पहाड़ी कोरवा जुगेश्वर राम (19) तथा पिता बुटन राम (47) दोनों बाप बेटे भी बिजली की चपेट में आ गए जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हे इलाज हेतु बगीचा अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंच गई है और कार्रवाई में जुटी हुई है।