National Crime Desk : ग्वालियर शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली एक महिला को शादी के 5 साल बाद भी संतान सुख नहीं मिला. यह एक अच्छा विकल्प है और भी बहुत कुछ. तांत्रिक ने पहले तो महिला को घर छोड़कर दूसरे घर में रहने की सलाह दी।
हालांकि, उसने कहा पुराना घर बच्चों के जन्म में बाधा उत्पन्न कर रहा है। पति-पत्नी तांत्रिक के पास आए और अपना पुराना घर छोड़कर किराए के मकान में रहने लगे। तांत्रिक आए दिन वहां आकर तंत्र क्रिया करने लगा। फिर एक दिन तांत्रिक महिला को एक महान संत से मिलवाने के बहाने अपने साथ दिल्ली ले गया और वहां एक होटल के कमरे में तीन दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया। वह वहां से राजस्थान भी ले गये। भागी महिला ने आरोपी के खिलाफ ग्वालियर में मामला दर्ज कराया।
वहीं, पति-पत्नी भिंड जिले में स्थित रावतपुरा सरकार मंदिर जाते थे. वहीं, पास के गांव में रहने वाली महिला की भाभी ने बताया कि गांव में ही एक शीलू त्रिपाठी पंडित जी रहते हैं. इनका झाड़ फूंक करना हर किसी का काम बन जाता है. महिला और उसके पति की मुलाकात शीलू पंडित से हुई. शीलू ने बच्चा पैदा करने की गारंटी भी दी. इसके बाद शीलू ने कुछ उपाय बताये. पति-पत्नी ने मिलकर उपाय पूरा किया। लेकिन बच्चों के मामले में कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद शीलू ने दोनों पति-पत्नी से कहा कि तुम्हें अपना घर छोड़ना होगा. क्योंकि पुराने घर में एक बड़ी बाधा है, जिसे काटा नहीं जा सकता. इसलिए उसे घर की बजाय कहीं और रहना होगा। भले ही घर किराये का हो.
दरअसल, तांत्रिक की सलाह मानकर दोनों पति-पत्नी अपनी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगे। किराए के मकान में तांत्रिक शीलू त्रिपाठी खुद आकर तंत्र क्रिया करता था। यह सिलसिला 1 महीने तक चलता रहा. इसके बाद शीलू त्रिपाठी ने चक्रव्यूह रचा और महिला को महान संत से मिलवाने के बहाने दिल्ली ले गया. वहां उसने तीन दिन तक महिला से दुष्कर्म किया और दिल्ली से करौली (राजस्थान) चला गया। वहां भी एक दिन होटल के कमरे में उसने मेरे साथ रेप किया. फिर दिल्ली ले गए। यह सिलसिला 10 दिनों तक जारी रहा. इसी बीच महिला के पति ने थाटीपुर थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
फिलहाल, महिला दिल्ली में तंग आकर तांत्रिक से जिद करने लगी कि मुझे घर चलना है। वहां से वह महिला किसी तरह भागकर अपने घर लौट आई। वापस आकर वह पति के साथ थाने पहुंची और पूरी घटना बताई। पुलिस का मानना है कि घटना की शुरुआत थाटीपुर के अशोक कॉलोनी इलाके से हुई. इस आधार पर पुलिस ने रेप की धारा में एफआईआर दर्ज कर फर्जी तांत्रिक आरोपी शीलू त्रिपाठी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर