Sports News Desk : क्रिकेट के इतिहास में कई बार ऐसे कारनामे हुए हैं, जिनके ऊपर विश्वास कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही एक कारनामा है जिसके ऊपर भरोसा कर पाना भी मुश्किल है लेकिन ऐसा हुआ है और पूरी टीम मात्र 3 रन पर ऑलऑउट हो गयी थी.
वहीं, सबसे बड़ी हैरानी की बात ये रही कि इस मैच के दौरान टीम के 10 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. यही कारण रहा कि पूरी टीम 3 रनों पर ऑलऑउट हो गई और इसी के साथ उनके नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
यह टीम हुई थी 3 रनों पर ऑलऑउट
दरअसल, साल 2014 में चेशायर लीग के दौरान एक मैच के दौरान विरल सीसी फर्स्ट इलेवन एक मैच खेल रही थी और इसी मैच के दौरान हैरान करने वाली घटना घटी और पूरी टीम मात्र 3 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी.
बता दें कि चेशायर लीग डिवीजन 3 के एक मैच के दौरान विरल सीसी फर्स्ट इलेवन और हैसलिंगटन की टीम आमने-सामने थीं. इसी मैच के दौरान हैसलिंगटन के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरल सीसी फर्स्ट इलेवन को 3 रनों पर समेट दिया था.
10 बल्लेबाज नहीं खोल सके थे अपना खाता
वहीं, इस मुकाबले में विरल सीसी फर्स्ट इलेवन के 10 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके थे और वे शून्य पर ऑउट हो गए थे. एक समय पर इस टीम के 8 विकेट गिर चुके थे और स्कोरबोर्ड पर कोई भी रन नहीं लगा था.
हालाँकि, इसके बाद 11वें नंबर के बल्लेबाज सी. हॉब्सन ने एक रन बनाकर खाता खोल लिया. इसके अलावा अन्य 2 रन बाई के रूप में आये और इसी के साथ पूरी टीम मात्र 3 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
108 रन ही बना सकी थी हैसलिंगटन की टीम
दरअसल, अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में कोई भी अधिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैसलिंगटन की टीम भी मात्र 108 रन ही बना सकी थी और उन्होंने भी कोई अधिक स्कोर खड़ा नहीं किया था.
फिलहाल, इसके बाद विरल सीसी फर्स्ट इलेवन की टीम मात्र 3 रनों पर ऑलऑउट हो गई और इसी के साथ उन्हें मुकाबले में 105 रनों से हार का सामना करना पाड़ा था. इसी के साथ उनक ऊपर 3 रन पर ऑलऑउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर