जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्ना में पिछले कई वर्षों से अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा है अब उसी पत्थल खदान में बड़े पैमाने पर ब्लास्टिंग करने की तैयारी की जा रही है, ग्रामीणों के कानों तक जैसे ही ये बात पहुंची गांव वाले सीधे कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर आवेदन दिए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के नवीन तहसील सन्ना के वार्ड न 4 में स्तिथ पत्थल खदान पिछले कई वर्षों से सन्ना निवासी बसंत गुप्ता के द्वारा अवैध रूप से खुदाई कर गांव के जल जंगल जमीन के साथ प्रशासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, ग्रामीणों ने बताया की सन्ना निवासी बसंत गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता तथा राजेश गुप्ता के द्वारा ठेकेदार सुनील अग्रवाल के माध्यम से डामर प्लांट के साथ खदान में ब्लास्टिंग करने हेतु सुरंग बनाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर केसर लगाया जा रहा है वहां से एम महज 100 मीटर की दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र सह प्राथमिक विद्यालय संचालित की जाती है, वहीं पर विशेष पिछड़ी जनजाति के कुछ परिवार निवास करते हैं जिनके जीवन के साथ पूरे गांव के ऊपर एक बड़ा संकट आ जायेगा, वहीं ग्रामीणों का कहना है की अगर यहां ब्लास्टिंग हुई तो वहां स्तिथ पानी का स्त्रोत भी समाप्त हो जायेगा जिससे ग्रामीणों को एक बूंद पानी के लिए भी मोहताज हो जाएंगे ।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगे
ग्राम पंचायत सन्ना स्तिथ पत्थल खदान को तत्काल बंद करने की मांग की गई है,
वहां चल रहे ब्लास्टिंग प्रक्रिया को भी बंद करने की मांग,
ठेकेदार सुनील अग्रवाल के द्वारा ब्लास्टिंग हेतु प्रशासन से अनुमति लिया गया है या नहीं जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
पिछले कई वर्षों से बसंत गुप्ता के द्वारा अवैध उत्खनन कर जल जंगल जमीन को नुकसान पहुंचाया गया है, इससे ग्राम पंचायत में जमा होने वाली गौड़ खनिज की राशि कितना जमा किया गया है इसकी जांच कर के ग्राम पंचायत से जानकारी ली जाए, अगर गौड़ खनिज की राशि पंचायत में जमा की गई है तो कितना ? और उक्त राशि का उपयोग गांव या वार्ड के विकास में कहां किया गया है इसकी जानकारी ग्राम वासियों को दी जाए इसके साथ ही अवैध उत्खनन करने वाले के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर, व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की गई है।
आपको बता दें ग्रामीणों से उक्त आवेदन देते हुए प्रशासन को 7 दिवस का अल्टीमेटम दिया है कार्यवाही नहीं होने की स्तिथि में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।