बगीचा. जिला कलेक्टर के निर्देशन में बगीचा के आत्मानंद स्कूल में समर कैम्प का संचालन किया जा रहा है.
सतरंज, पेंटिंग, कैरम , व सगींत आदि कौशल सिखाये जा रहे हैं. बच्चे भी गर्मी की छुट्टियों का उपयोग करते हुए इस समर कैम्प का लाभ उठा रहे हैं. विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेशम लाल कोशले समर कैम्प के हर पहलू पर नजर बनये हुए हैं. प्रिंसिपल सुदर्शन पटेल द्वारा बच्चों को हर सुविधा मयस्सर कराया जा रहा है. बीइओ कोशले ने बताया की कलाओं में परंगत विशेष योग्यता वाले टीचर्स की डियूटी लगाई है. शुक्रवार को समर कैम्प में संगीता का विशेष आयोजन किया गया, बच्चे सिखने के साथ इस संगीता आयोजन का जमकर लुफ्त उठाया .