रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सराईपाली में विगत कुछ दिनों में डायरिया के 11 केस पाये गये थे। जिसके लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.के.चंद्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा व जिला नोडल अधिकारी डॉ. केनन डेनियल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया जा रहा है अभी वहां डायरिया पूरी तरह से नियंत्रण में है, सभी मरीजों की स्थिति सामान्य और बेहतर है।
फिलहाल, डायरिया से नियंत्रण करने हेतु पानी के स्त्रोत की जाँच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराया गया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सराईपाली के आंगनबाड़ी केंद्र जाँच शिविर लगाया गया है। शिविर में उल्टी, दस्त, कमजोरी से संबंधित जिंक, ओ.आर.एस आदि दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है डायरिया से पीडि़त व्यक्ति आकर अपना जांच व उपचार करा सकते है। डायरिया से जल्दी उबरने एवं कमजोरी को दूर करने हेतु फलो का रस जैसे पेय अधिक से अधिक द्रव्य तरल पदार्थो का सेवन करना चाहिये।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर