जशपुर नगर:- आज दिनांक 22/5 /2022 को व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पी ई टी एवं पीटीएचटी की परीक्षा आयोजित की गई जशपुर जिले में कुल 327 छात्र-छात्राओं ने पी ई टी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, परन्तु परीक्षा में 222 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी, प्रथम पाली में 105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पी पी एच टी की परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें कुल447 ने परीक्षा में आवेदन किया था परन्तु 301ने परीक्षा में शामिल हुए तथा 146 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थीयों की संख्या को देखते हुए जिला स्तर पर एकमात्र परीक्षा केंद्र शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुरनगर को बनाए गया था। मंडल के निर्देशानुसार परीक्षाएं परीक्षा केंद्र में दो पाली में आयोजित किए गए, जिसमें प्रथम पाली में पीपीटी परीक्षा में जिला स्तर पर 327 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था परंतु परीक्षा में 222 परीक्षार्थी ने परीक्षा
में भाग लिए तथा 105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष प्रो डी आर राठिया ने बताया कि यहां परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ पर छात्रों की अनुपस्थिति एक चिंताजनक प्रश्न है यह परीक्षा छत्तीसगढ़ में संचालित अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा है पर अनुपस्थिति को देखते हुए यह लगता है की इस क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की अभिरुचि कम हुई ।दूसरे पाली में पी टी एच टी में छात्र-छात्राए पजीकृत 447 हैं। जिसमें उपस्थित 301तथा 146अनुपस्थित रहे। इससे यह पता चलता है की फार्मेसी के प्रति छात्र-छात्राओं में एवं अभिभावकों में ज्यादा रुचि है ।आज के दिन भर के परीक्षा में यह देखने को मिला कि पहली बार प्रयास विद्यालय जशपुर के परीक्षार्थी ने अपने विद्यालय के ड्रेस कोड मे उपस्थित हुए ।
इस संबंध में जिला समन्वयक डॉ विजय रक्षित ने बताया कि पहली बार मुझे देखने को मिला कि किसी संस्था के परीक्षार्थी के एक साथ संबंधित विद्यालय के शिक्षक अभिभावक के रूप में परीक्षा केंद्र तक छोड़ने के लिए उपस्थित रहे तथा परीक्षा के पूर्व उन्हें मार्गदर्शन देते रहें। यह मेरे 30 वर्ष के परीक्षा कार्य मे एक नया अनुभव था कि बच्चों के साथ शिक्षक भी अभिभावक के रूप में परीक्षा केंद्र में उपस्थित है। आज के परीक्षा समाप्ति पर सहायक समन्वयक डॉ विनय तिवारी ने परीक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ शासन की पत्रिका जनमन का वितरण किया, परीक्षार्थियों ने पूछा कि यह उपयोगी पत्रिका प्रति माह मिल पायेगी,तब डॉ विनय तिवारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मैं व्यक्तिगत रूप से आप तक पत्रिका पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्ध हूं।