National Crime Desk : ग्रेटर नोएडा : ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक रिटायर्ड कर्नल के बेटे को अय्याशी का चस्का ऐसा चढ़ा कि बड़े घर की डेढ़ दर्जन युवतियों-महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फांस लिया.
हालांकि, उसके बाद सभी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंंध भी बनाया. इतना ही नहीं सभी से महंगे तोहफे और पैसे लिए. लेकिन उसकी पोल तब खुली जब 2 युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो चौकाने वाले खुलासे हुए. जिसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.
वहीं, जिस ठग की बात हो रही है वो कोई आम ठग न नहीं है. ये ठग IIM बैंगलोर से एमबीए डिग्री होल्डर है. जिसने ठगी से पहले लाखों के पैकेज वाली जॉब भी की. लेकिन अय्याशी करने की चाह में उसने जीवन साथी डॉटकॉम पर अपनी फर्जी आईडी बना ली. जहां वह खुद को विप्रो कंपनी का एचआर बताता था और कई लड़कियों-महिलाओं का नंबर ले लेता था. उसके बाद वह उनसे मीठी-मीठी बातें करके फंसा लेता था. उसके बाद शादी का झांसा देकर संबंध भी बनाता था. साथ ही मोबाइल, पैसे और महंगे गिफ्ट लेता था.
दरअसल, महिलाओं-युवतियों को यकीन दिलाने के लिए वह अपनी फर्जी स्लिप भेजा करता था. महिलाओं को यकीन दिलाने के लिए उनके परिवार से मिलने का भी प्रयास करता रहता था, ताकि उन्हें शक ना हो. इतना ही अपने पिता के आवाज में भी बातकर भरोसा दिलाता था.
फिलहाल, शातिर इतना होशियार था कि वह केवल 35 या उससे ऊपर की युवतियो-महिलाओं को फंसाता था. जिनसे फोन पर बात करके अपनी बातों के जाल में फंसाता था और उनसे लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम देता था. महिलाएं-युवतियां इज्जत जाने के डर से शिकायत नहीं करती थी. लेकिन 2 युवतियों ने अलग-अलग थाने में शातिर के खिलाफ शिकायत की. उसके बाद पुलिस जांच में जुटी और अय्याश ठग को धर दबोचा.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर