रायपुर,23 जनवरी 2022। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आज राजधानी रायपुर में जोरा गांव स्थित सहकारी समिति में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांग की गई है कि किसानों को वर्मीकंपोस्ट के नाम पर गोबर,भूसा, मिश्रित मिट्टी दिया जाना बंद किया जाए, उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा सभी धान खरीदी केंद्र एवं सहकारी समितियों पर प्रदर्शन किया गया, इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास एवं जिला अध्यक्ष गज्जू साहू के नेतृत्व में आज दोपहर 12 बजे जोरा गांव स्थित सहकारी समिति में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा खाद्य के नाम पर गोबर मिश्रित मिट्टी दिए जाने का विरोध किया गया, साथ ही जिन किसानों द्वारा खाद्य नहीं लिया जा रहा है, उनका ऋण सरकार रोक रही है, जोकि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ पूरी तरह अन्याय है।
श्री राठी ने कहा कि जिन किसानों ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य किया है, उन्हीं किसानों का शोषण भूपेश सरकार कर रही है। श्री राठी ने बताया कि सहकारी समिति में जनता की उपस्थिति में वर्मीकंपोस्ट खाद्य की सीलबंद बोरी का वजन करने पर 30 की जगह 26 किलो वजन पाया गया साथ ही वर्मीकंपोस्ट की सीलबंद बोरी को खोलकर जांच करने पर खाद्य की जगह काली मिट्टी पाई गयी। कार्य्रकम में प्रमुख रूप से सर्वश्री गौरी शंकर श्रीवास्तव, गज्जू साहू, राजकुमार राठी , रविंद्र सिंह ठाकुर, रामेश्वर पटेल , विलास सुतार ,संतोष साहू, रामलाल साहू, नरेश नामदेव, ओम प्रकाश साहू, सोनू रेलवानी, हेमंत चौहान, नीलम सिंह, गीता ठाकुर, अनामिका शर्मा, शिरीष तिवारी ,संतोष साहू, उदय द्रुत लहरें ,भाउ सिंह ठाकुर, विक्रम ठाकुर,विश्वजीत सेनगुप्ता, सुरेश ठाकुर, अमित जैन,जनक साहू,गिरिश अवधिया, दिनेश तिवारी, शंकर विश्वकर्मा, परमानंद साहू सहित सैकड़ों भाजपाई उपस्थित रहे।