शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ब्लीडिंग से नर्स की मौत…बॉयफ्रेंड सर्च करता रहा इंटरनेट पर इलाज…फिर..
National News Desk : गुजरात के नवसारी जिले में 26 साल के एक युवक को नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान छात्रा को रक्तस्राव होने लगा, लेकिन बॉयफ्रेंड उसे अस्पताल ले जाने की जगह इंटरनेट पर ही इलाज खोजता रहा.
यह घटना 23 सितंबर की है.
क्या कहा पुलिस ने
वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक न ही छात्रा को अस्पताल ले गया और न ही किसी चिकित्सा मदद की कोशिश की. वह अपने फोन पर ही सर्च करता रहा, जब संभोग के दौरान रक्तस्राव हो तो क्या करना चाहिए. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने ज्यादा ब्लीडिंग होने के बाद भी छात्रा से फिर शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
दरअसल, नवसारी के एसपी सुशील अग्रवाल के मुताबिक फारेंसिक रिपोर्ट में ज्यादा रक्तस्राव से मौत की बात कही गई है. पर लड़के ने 108 पर फोन नहीं किया और न किसी चिकित्सा का प्रयास किया. उसने अपने एक दोस्त को फोन किया और निजी वाहन का इंतजार किया. अगर छात्रा को वक्त रहते दवा और खून मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के निजी अंगों में चोट की बात सामने आई है. इससे लगातार रक्तस्राव होता रहा.
3 साल पहले दोस्ती
फिलहाल, छात्रा की आरोपी से मुलाकात तीन साल पहले हुई थी. पर दोनों दो साल तक संपर्क में नहीं थे, सात महीने पहले दोनों सोशल मीडिया से फिर संपर्क में आए. सात महीने के रिलेशन के बाद दोनों ने 23 सितंबर को कुछ निजी वक्त बिताने का फैसला किया और होटल गए. जहां ये घटना हुई. रक्तस्राव के बावजूद लड़के ने रिलेशन बनाया और 60 से 90 मिनट तक ब्लीडिंग बंद होने का इंतजार करता रहा. पुलिस के मुताबिक छात्रा दोपहर 2.15 बजे मृत घोषित कर दी गई. वहीं आरोपी ने होटल छोड़ने से पहले सुबूत मिटाने के लिए खून के धब्बे भी साफ किए थे. आरोपी को स्थानीय अदालत ने 4 अक्तूबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर