रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर के मुख्यालय स्थिति हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले को 196 करोड़ 94 लाख रुपये की सौगात दी। उन्होंने इतनी राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 03 करोड़ 45 लाख रुपए के 56 कार्यों का लोकार्पण और 193 करोड़ 49 लाख रुपए के 106 कार्यों का भूमिपूजन किया।
लोकार्पण कार्याे में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पाेरेशन के अंतर्गत विकासखण्ड कुसमी के ग्राम हर्री में 24 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण, जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 25 लाख रुपये की लागत से पीडियाट्रिक केयर यूनिट का निर्माण व 09 लाख की लागत से मितानिन सेल्टर का निर्माण, विकासखण्ड रामानुजगंज के ग्राम बुद्धुटोला में 23 लाख रुपये की लागत से शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर भवन का निर्माण, विकासखण्ड शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 13 लाख की लागत से 10 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड का निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत भनौरा में 42 लाख की लागत से मलीय कीचड़ प्रबंधन कार्य, ग्राम पंचायत पुटसुरा में 16 लाख की लागत से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रबंधन यूनिट कार्य, विधानसभा रामानुजगंज अंतर्गत 93 लाख रुपये की लागत से 24 सेग्रीगेशन शेड निर्माण, सामरी विधानसभा अंतर्गत 27 लाख रुपये की लागत से 07 सेग्रीगेशन शेड निर्माण तथा विधानसभा प्रतापपुर अंतर्गत 70 लाख रुपये की लागत से 18 सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
इसी प्रकार भूमिपूजन कार्यों में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 33 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से कुसमी सामरी मार्ग का उन्नयन एवं मजबूतीकरण कार्य, 13 करोड़ 16 लाख की लागत से अम्बिकापुर धनवार मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, 03 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से रामानुजगंज नगर पंचायत के रिंग रोड़ का मजबूतीकरण कार्य, 02 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से महाराजगंज पचावल मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, 14 करोड़ 18 लाख की लागत से बसंतपुर रामनगर मार्ग निर्माण, 04 करोड़ 07 लाख की लागत से ताम्बेश्वर नगर स्थित हवाई पट्टी का उन्नयन एवं सुधार कार्य, 01 करोड़ 21 लाख की लागत से बरियों में हायर सेकेण्डरी भवन का निर्माण कार्य, 67 लाख की लागत से शासकीय माध्यमिक शाला नीलकंठपुर का भवन निर्माण कार्य, 67 लाख रुपये की लागत से शासकीय माध्यमिक शाला लुरगीखुर्द का भवन निर्माण कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 84 लाख रुपये से विधानसभा रामानुजगंज के 08 विभिन्न छात्रावास/आश्रमों में अतिरिक्त कक्ष का निमार्ण कार्य, 02 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से विधानसभा सामरी के अंतर्गत 21 छात्रावास/आश्रमों में अतिरिक्त कक्ष का निमार्ण कार्य, 30 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से राजपुर के ग्राम नावापारा में एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य, 60-60 लाख रुपये की लागत से विधानसभा सामरी के अंतर्गत पीवीटीजी बसाहट आमाकोना, ढ़ोढ़ाचापी, महुआटोली, खासपारा, भुताही, रजुवाढ़ोढ़ी, पतरापारा, जम्होर एवं दसनी कोरवापारा में पीएम जनमन अंतर्गत बहुउद्देशीय केन्द्र भवन का निर्माण कार्य, 28 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से वाड्रफनगर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य, 01 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से सामरी में 50 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण, 02 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से धारानगर में 100 सीटर बालक छात्रावास भवन निमार्ण कार्य, 01 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बरियों में 50 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 02 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बदौली जलाशय का जीर्णोधार कार्य, 02 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से करवां जलाशय का जीर्णोधार कार्य, 02 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से मुरका जलाशय का जीर्णोधार कार्य, 02 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से खर्रा जलाशय का जीर्णोधार कार्य, 02 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से कोरंधा जलाशय का जीर्णोधार कार्य, 02 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से जगीमा जलाशय का जीर्णोधार कार्य, 16 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बांकी नदी व्यपवर्तन का निमार्ण कार्य, 02 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से झिक्की व्यपवर्तन का जीर्णोधार कार्य, 02 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से श्रीकोट व्यपवर्तन का मरम्मत एवं जीर्णोधार कार्य, 02 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से उलिया बांध एवं नहर का जीर्णोधार कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत विधानसभा सामरी में 01 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से 14 नवीन आंगनबाड़ी भवन निमार्ण कार्य, विधानसभा रामानुजगंज में 01 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से 13 नवीन आंगनबाड़ी भवन का निमार्ण कार्य, विधानसभा प्रतापपुर में 01 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से 14 नवीन आंगनबाड़ी भवन निमार्ण कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा विधानसभा रामानुजगंज के विभिन्न वार्डों में 95 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ एवं नाली निमार्ण कार्य, 91 लाख रुपये की लागत से 27 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया।