जशपुर सन्ना:– प्रदेश के यशश्वी मुख्यमन्त्री किसान पुत्र श्री भूपेश बघेल जी सोंच है कि गांव के अन्तिम छोर में बसे व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ मिले इसी सोंच को साकार करते हुए मुख्यमन्त्री मजरा टोला विद्युतीकरण योजना अन्तर्गत नव निर्मित सन्ना तहसील के पंचायत डोभ में आने वाले टोला मजरा डोभ,छिरोटोली,सरनाटोली,कोचाकोना,तमेया,संघनडिपा,डूमरपाठ के ग्रामीणों का सपना पूरा करने के लिये मै जशपुर विधानसभा के विधायक होने के नाते प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ उक्त बात तेज तर्रार युवा विधायक श्री विनय भगत ने डोभ में बिजली विस्तारीकरण का भूमिपूजन करते समय कहीश्री विनय भगत ने बतलाया जनसम्पर्क के दौरान मुझे ग्रामीणों से दुखी मन से बतलाया कि उनका पंचायत विगत 35 वर्षों से अन्धेरे में डूबी है उन्हें अंधेरे से निकाल कर उजियाला प्रदान करेन ।
यह सुनकर मुझे बहुत तकलीफ़ हुआ कि आज भी हमारे डोभ पंचायत के मजरा टोला के ग्रामीण परिवार अंधेरे में डूबी है तभी मैने प्रण कर चाहे कुछ भी हो मै किसी भी हालत में हमारे भोली भाली ग्रामीण जनता के घर घर मे बिजली लगवाकर रहूंगा ताकि उनका घर रौशन हो सके खासकर पढ़ने वाले बच्चो, के साथ आंख से कमजोर बीमार बुजुर्ग माता पिता की परेशानी दूर हो सके इसी प्रण के साथ प्रदेश के यशश्वी मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल जी को इस समस्या से अवगत कराया जिसका सकारात्म परिणाम आप सभी के सामने है । आज डोभ के साथ साथ लगभग सात गांव टोलापारा में 66 लाख 78 हजार रुपये की लागत से विद्युत का विस्तारीकरण योजना का लाभ जल्द ही ग्रामीणों को मिलेगा ।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में 5 लाख रुपये की लागत से पेवर ब्लाक लगेगा ।आपको बता दे 35 साल में पहली बार ऐसा कोई विधायक हुआ जिनके अथक प्रयास से पहली बार मे ही डोभ पंचायत के ग्रामीणों को बिजली विस्तारीकरण का लाभ मिलेगा । भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्वेता विनय भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,बीडीसी अमित महतो,ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगल पाण्डेय, शिवनाथ राम,उपसरपंच श्रीमती बरतिला मिंज,सहदेव मिंज,बुतरू राम,प्रेम यादव,मधुसूदन यादव,तनेश्वर यादव,दयाराम,गोपाल राम,उमाशंकर,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे*