रोहित यादव ( बलरामपुर ):- आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल चलगली में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 78 बालिकाओं के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतापपुर विधायक शकुन्तला पोर्ते शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई।
प्रतापपुर विधायक शकुन्तला पोर्ते ने बालिका शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं बालिकाओं में शिक्षा की जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हैं। उन्होंने बताया कि एक शिक्षित बालिका न केवल अपने परिवार को शिक्षित करती है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता भी बढ़ाती है। सायकल वितरण से छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति में सुविधा हुई है, जिससे बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिला है और देश की प्रगति में योगदान हुआ है। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया गया ।
इस दौरान शाला प्रबंधन एवं विकाश समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, अनुप गुप्ता , पुष्पा जयसवाल , सरपंच गोनसाय राम, एवं स्कूल प्राचार्य मनोज गुप्ता , जन प्रतिनिधि एवं पालक गण मौजूद रहे