रोहित यादव ( प्रतापपुर ) :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला सूरजपुर इकाई प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं ने शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर की जर्जर और खराब सड़क को सुधारने के लिए अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को ज्ञापन सौंप शीघ्र सड़क सुधार करने का मांग किया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सड़क के सुधार के लिए और सड़क की बत्तर स्थिति के बारे में पिछले 5 वर्ष से अवगत कराया जा रहा है लेकिन अभी तक सड़क का सुधार नहीं हो पाया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई प्रतापपुर के नगर मंत्री रिंकु नाविक ने बताया कि पिछले 5 वर्ष से सड़क की स्थिति खराब है और आये दिन सड़क में दुर्घाटनाएं होती रहती है साथ ही बरसात के दिनों में सड़क पर जगह जगह गड्डे होने के कारण पानी का जमाव भी हो जाता है और ऐसे में कई बार बाईक सवार पानी का किचड़ विद्यार्थीओं के कपड़े खराब कर देते हैं , गर्मी के दिनों में धुल के कारण भी विद्यार्थीओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
नगर मंत्री रिंकु नाविक ने बताया कि अगर सड़क कि स्थिति 7 दिवस के भीतर ठीक नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद् आन्दोलन चक्का जाम करेगी ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अभाविप जिला संयोजक प्रदीप यादव, नगर मंत्री रिंकु नाविक, बरत लाल, विकाश नाविक, कौशल्या, अनुराधा, सिमरन, कांति, काजल, मुनिया, रचना, रीना, गीता, सुनीता, फूलकुमारी, सरिता, सावित्री, रूकसार, रेशमी, मानमति, राजकुमार, आशीष, नारायण पैकरा, मनोज पैकरा, जितेंद्र कुमार, देवकुमार, प्रमोद सिंह, लालू प्रजापति, देवेश, अमन पैकरा, अमरजीत, राजेंद्र पैकरा, राजेश कुमार, प्रकाश पैकरा मौजूद रहे