लखनऊ:किसानों, व्यापारियों एवं घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सरकार का तोहफा –
मुख्यमंत्री की पहल से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु ऊर्जा विभाग ने 100 प्रतिशत अधिभार पर छूट वाली एकमुश्त समाधान योजना लागू की ।
ऊर्जा मंत्री ने आगामी 01 जून 2022 से योजना को लागू करने की घोषणा
01 जून से 30 जून, 2022 तक योजना का लाभ मिलेगा।
उपभोक्ता अपना बकाया पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट ूूूण्नचमदमतहलण्पद पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं
ऊर्जा मंत्री की उपभोक्ताओं से इस योजना का शीघ्र लाभ लेकर अपना बकाया जमा करने की अपील की।
ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सद्इच्छा वाले उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है ।