जशपुर—– शासकीय राभरा एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव को अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान,नर्इ दिल्ली प्रतिभा अलंकरण समारोह में उनकी विलक्षण प्रतिभा,सुदीर्ध साहित्य साधना, असाधारण योग्यता,प्रेरणाप्रद आदर्श जीवन, शैक्षिक प्रदयो,समाज कल्याण की भावना एवं महनील शोध कार्य आदि उल्लेखनीय कार्यो के लिए संस्थान ने साहित्य मंथन शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2022 प्रदान किया है। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राचार्य ने डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव के इस सम्मान से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जशपुर जैसे दुरस्त क्षेत्र में रहकर इन्होंने शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। इनके शोध पत्र झारखंड विधानसभा द्वारा प्रकाशित शोध पत्रिका में बिरहोर जनजाति पर प्रकाशित है। आज महाविद्यालय परिवार उनके कार्यों को देखते हुए प्राध्यापक कक्ष में सम्मानित किया तथा आगे भी अपने शोध कार्य को और अधिक करने का अनुरोध किया।