रोहित यादव ( प्रतापपुर ) :- विकासखंड प्रतापपुर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सोनगरा शासकीय स्कूल से छात्राओं ने शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है जहा स्कूल के 19 छात्राओं द्वारा शिक्षकों पर शोषण करने का आरोप लगाया है जिस पर प्रतापपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी ललिता भगत और शिक्षा विभाग द्वारा जांच टीम बनाकर घटना के तह तक पहुंचने पर आरोप सही पाया गया जिस पर आरोपित शिक्षकों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है वही घटना में सम्मिलित शिक्षक फरार बताए जा रहे है इनकी तलाश में स्थानीय भटगांव पुलिस प्रशासन लगी हुई है।
विकासखंड शिक्षा विभाग प्रतापपुर द्वारा संचालित शासकीय स्कूल के 19 छात्राओं द्वारा शिक्षकों पर शोषण का आरोप लगाने वही मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच करने और आरोप सही पाए जाने पर यह घटना एक बार फिर गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है।
शासकीय स्कूल सोनगरा में पढ़ने वाली 19 छात्राएं शिक्षकों पर हैवानियत का आरोप लगाया है। शिक्षकों द्वारा छात्राओं ने अश्लील हरकत, अश्लील बाते करना व कई तरह से छात्राओं को पढ़ाते समय छेड़छाड़ किया जाता था।
गुरु शिष्य के सम्मानित रिश्ते को कलंकित करने का मामला सोनगरा स्कूल से आया है जहां के शिक्षक सुमन कुमार रवि द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील बातें और हरकत किया जाता था जिस हरकत से परेशान होकर स्कूल के छात्राओं द्वारा शिक्षा विभाग सहित उच्य अधिकारियों से शिकायत गई थी जिसके बाद शिक्षा विभाग और प्रतापपुर अनुविभागीय अधिकारी ललिता भगत द्वारा घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर एक टीम गठित कर इस मामले की गंभीरता से जांच की गई जिसमें छात्राओं द्वारा लगाया गया मामला सही पाया गया।
छात्राओं द्वारा आरोपित शिक्षक सुमन कुमार रवि सहित मामले को छुपाने का आरोप भी स्कूल के एक महिला शिक्षक पर सहयोग करने का मामला सभी पाया गया है। सहयोगी महिला प्रभारी प्रधान पाठिका पर होगी कार्यवाही।
छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप और आरोप पर सम्मिलित शिक्षकों पर विभाग ने कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है वही पुलिस अब मामले में आरोप लगाने वाली 19 छात्राओं का बयान दर्ज कर रही है जबकि आरोपित दोनों शिक्षक फिलहाल फरार हैं जिनका तलाश में स्थानीय भटगांव पुलिस प्रशासन करने में लगी हुई है जुटी हुई है बरहाल विकासखंड शिक्षा विभाग द्वारा आरोपित दोनों को शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।