रोहित यादव / प्रतापपुर :- प्रतापपुर बहुचर्चित जनवरी में हुए रिशु हत्याकांड के मामले में पूर्व शासन प्रशासन द्वारा तीन आरोपीय की घर को तोड़ दिया तोड़कर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया था
जिसमें से दो घर बाकी रह गए थे नोटिस पांचों घरों को जारी किया गया था पर दो भाइयों द्वारा तहसील कोर्ट में आदेश को चुनौती देते हुए बच्चों का परीक्षा देकर बोर्ड परीक्षा का सरगुजा कमिश्नर से स्टे लिया था
स्टे मिलने के बाद शासन प्रशासन द्वारा उसे घर को नहीं गिराया गया था उसके बाद लगातार लोगों मे इसको लेकर आक्रोश था रिशु हत्यकाण्ड में नगर कई दिनों तक बंद रहा था जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी तो हुई थी और नगर में कर्फ्यू की स्थिति निर्मित हो गई थी शासन प्रशासन को बड़ी मुश्किल से इसमें निजात मिल पाई थी अब आरोपीगढ़ के भाई के द्वारा लगातार परिवार वालों को धमकी चमकी दी जा रही है कि तुम लोगों के चलते हमें प्रतापपुर में कोई दुकान नहीं दे रहा है और हम लोग मंदिर के सामने बिरियानी सेंटर करते थे शासन वहां पर भी और कई दलों द्वारा हिंदू संगठन द्वारा दुकान नहीं खुले दिया जा रहा था और एसडीएम को लिखित ज्ञापन देकर दुकान खोलने पर मंदिर परिसर में आंदोलन करने के बाद कही थी
अगर तुम लोग रिपोर्ट होने द्वारा कहां जाता है कि अगर तुम लोगों द्वारा अपनी आदत नहीं आवाज नहीं आए तो तुम लोगों को भी रिशु से भी पूरा हर्ष होगा रिशु को तो सबूत मिल गया था तुम लोगों को तो सबूत भी नहीं मिलेगा एक बेटी बची है उसका भी पता नहीं चलेगा तुम लोग अपने आप को क्या समझते हो हम लोग के आदमी सब तरफ हैं मेरी पहुंची नहीं जानते हो शासन प्रशांत के लगने के बाद भी मेरा कोई बाल बांका नहीं कर पाया आरोपियन के परिवार किसी न किसी से झूठ आवेदन देकर कर रहा परेशान
कुछ दिन बाद आरोपियों के परिजनों द्वारा परिवार सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर झूठा आरोप लगाकर दुकान का सामान फेंकने मारपीट करने का आरोप पांच लोगों पर लगाया था लोगों पर लगाया था
जिस पर कई दलों द्वारा आपत्ति पति दर्ज की गई है हिंदू संगठन द्वारा एवं इन लोगों को भी यहां से भागने की मांग स्थानीय विधायक से की गई थी कार्रवाई न होने की स्थिति करने की बात कही गई थी विधायक ने पहल पर तत्काल मामले को संगम में लेने के लिए अधिकारियों को कहा था जिस पर आज तक को कोई कार्यवाही नहीं होने से अपराधीकरण के भाइयों के हौसले बुलंद हैं जिससे आए दिन किसी ने किसी के ऊपर झूठ आवेदन के आवेदक आवेदन देकर अपने आप को साफ सुथरा करने की कोशिश कर रहे हैं और विविध परिवार को धमकी पर धमकी दे रहे हैं जिससे उनके दर के समय जीने को मजबूर हैं ऐसा ना हो की लापरवाही से फिर कोई अनहोनी हो जाए प्रतापपुर यीशु हत्याकांड को 8 माह गुजर चुके हैं
पर अगर भाइयों के हौसले जिस तरह बुलंद हैं ऐसा ना हो कि फिर कोई ऐसी घटना घटित हो जाए की फीस एक नया मामला प्रतापपुर में उत्पन्न हो जाए इससे पहले शासन प्रशासन को ठोस कदम उठाकर मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है जिससे किसी का परिवार ना बढ़ जाए शुरू से रहा अपराधियों से नाता पूर्व संचालित बिरयानी दुकान में अपराधियों के द्वारा शराब से लेकर हर चीज हर चीज उपलब्ध कराई जाती थी जिससे यहां अपराधी किस्म के व्यक्तियों को आना-जाना लगा रहता था पुलिस द्वारा पूर्व में इनके ऊपर मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया जाता था जिससे उनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि अपराधी की श्रेणी में फिल्मी स्टाइल में हत्या का हत्या का रिशु को जिस तरह से जंगल में छठी छटकर घनघोर कर दिया गया था जो की काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली थी इनका अपराधियों से रहा है पुराना नताले हैं जो कि यह घटित कर चुके हैं नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन व्यापारी संघ एवं ग्रामीण व्यापारी संघ एवं ग्रामीणों ने कहा अपराधियों के भाइयों को तो हम लोग दुकान एवं घर पहले से देने के लिए मीटिंग में प्रस्ताव पास करके मना कर दिए हैं क्योंकि यह जिस तरह से इन्होंने घिनौनाकृत किया है यह किसी लायक नहीं है अगर शासन प्रशासन अपराधी कांड के परिवार द्वारा जिस तरह कृत किया जा रहा है यह अशोक नहीं है अगर इस तरफ इस पर तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारी संघ एवं ग्रामीण करेंगे चक्का जाम शासन प्रशासन स्वयं होगा जिम्मेदार पूर्व में मीटिंग में पास हुआ था यह प्रस्ताव अशोक कश्यप रिशु के
पिता ने बताया हम लोग भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो जिससे कि हम लोग रिपोर्ट नही कर रहे थे पर आज पूरी पब्लिक के सामने जिस तरह आरोपी गण के भाई चिल्ला चिल्ला कर धमकी दे रहे थे तो मेरे द्वारा आज रिपोर्ट किया गया है लड़का एक लड़की एक लड़के को इन्होंने मारकर फेंक दिया कहीं रिपोर्ट करने के बाद इसे भी ना मार दें क्योंकि इनका कनेक्शन कहीं और से जुड़ा है जिससे मेरा परिवार काफी भयभीत था और डरा हुआ है तत्काल आए दिन हम लोग उसे रोड से गुजरते हैं तो उनके द्वारा चिठा कशी हम लोगों को किया जाता है और धमकी दी जाती है विवाद विवाद करने की कोशिश करते हैं ग्रामीण में विधायक से मिलकर सरकारी जमीन पर बने घर में हनुमान मंदिर के सामने अभियान दुकान का संचालन को बंद करने का लिखित आवेदन हिंदू संगठन द्वारा विधायक को दिया था जिस पर विधायक ने तत्काल एसडीएम को मामले को अवगत कराकर मंदिर परिसर के सामने बिरयानी दुकान संचालक की अनुमति न देने की बात कही थी अगर संचालक द्वारा दुकान खोलने पर कार्रवाई करने की बात कही थी जिससे आरोपी द्वारा जबरन कई बार दुकान खोलने की कोशिश की गई तो प्रतापपुर पुलिस द्वारा समझाइए देकर दुकान को बंद कराया गया और कहा गया की मंदिर प्रांगण के सामने दुकान का संचालन बिरयानी दुकान का संचालन नहीं किया जा सकता अगर आपको दुकान खोलनी है तो कहीं और खोल सकते हैं
विवाद की स्थिति ने आरोपी के भाई के दुकान को किया सील कर दिया गया
प्रतापपुर नागरिक एवम हिन्दू संघटन को आरोपी के भाई की लगातार धमकी से लोगो को पता चला तो सब एक जगह जमा होकर इसका विरोध करते हुए आरोपी गण के भाई के घर के पास पहुचे तो आरोपी द्वारा गली गलौज एवम अभद्र भासा का इस्तेमाल करने लगा जिस और बोलने लगा मन्दिर के सामने मैं दुकान खोलूँगा जिसको जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता और गंदी गंदी गली देने लगे जिससे भीड़ उग्र हो गए भीड़ ने आरोपीगण के भाई पिटाई कर दी
Sdm से मिलकर व्यपारी संघ व हिन्दू संघटन के लोगो ने मिलकर तत्काल अतरिक्रमन हटाने की बात कही है जिससे आये दिन विवाद न हो
आज इस मामल से उग्र होकर प्रतापपुर के पूरे नगर वासी हजारों की संख्या में रिशु हत्याकांड के आरोपी के परिजन नट्टू बिरयानी दुकान के सामने पहुंच कर आक्रोशित नागरिकों ने उग्र भीड़ में नट्टू ताम्रकार बिरयानी दुकान वाले की जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया। लोगों का आरोप है कि नट्टू ताम्रकार लोगों से दबंगई और गुंडे कर रहे हैं तथा रिशु हत्याकांड के मामले में इनके द्वारा सूरजपुर एसपी को झूठ शिकायत दर्ज कराया जाता है।
तथा ईनके परिजनों के द्वारा रिशु के घर वाले को धमकी चमकी दिया जाता है । कि जिस तरह से रिशु का हत्या हुआ है इस तरह से तुम लोगों को भी जान से मार दिया जाएगा।
इस मामल से आक्रोशित आम जनता ने आज नट्टू ताम्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर सीडीपीओ अरुण नेताम एसडीएम ललित भगत, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, सही आरे पटवारी एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर आरोपियों के परिजनों के घर को सील कर दिया है।
तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तथा आरोपी सहित सभी को प्रतापपुर पुलिस थाना में ले आए हैं
जहां आरोपियों के विरोध आम जनता ने कड़ी कार्यवाही करते हुए थाना में उनके विरोध शिकायत एवं रिपोर्ट दर्ज कराया है।
इस मामला के होते के साथ में अंबिकापुर से आए हुए आरोपियों के परिजनों में से तीन गाड़ी वाहनों में भरकर गुंडा बुलाया गया था परिजनों के द्वारा बदमाश फॉर्च्यूनर वाहन में आकर फॉर्च्यूनर को थाना के अंदर में डाल दिए तथा थाना प्रभारी से बदतमीजी तथा वहां उपस्थित आम जनता से भीड़ गए जहां आक्रोशित भीड़ में थाना के गेट के बाहर में उक्त गुंडा लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया और जमकर भड़ास निकाले मौके से फॉर्च्यूनर वाहन एवं उसके साथ एक वाहन और था जो भागने में कामयाब हो गया तथा एक आरोपी को अंबिकापुर का गुंडा को पुलिस थाने में बंद की हुई है।
जिसके शिकायत के आधार पर पुलिस मामला पंजी बढ़ कर रही है।
वही रिशु के पिता अशोक कश्यप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया की रिशु हत्याकांड में परिजनों द्वारा लगातार उसे धमकी मिल रही है जिससे उनके घर परिवार बच्चों को खतरा बना हुआ है। और आरोपियों के परिजनों के द्वारा धमकी चमकी के साथ में गुंडागर्दी किया जा रहा है जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है दो अलग-अलग घटनाओं में थाना में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
मामला हो सकता था गंभीर रिशु हत्याकांड में जहां शासन प्रशासन के द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है वहीं आम जनता आक्रोशित हो रही है तथा शासकीय भूमि पर का बीच पांच घरों में से तीन घरों को प्रशासन में पूर्व में ही तोड़ डाला था तथा तो घरों में बुलडोजर नहीं चल पाई थी। जिसको तहसीलदार एसडीएम ने कहा था कि इसको भी जल्द तोड़ दिया जाएगा मगर आज तक नहीं तोड़ने का वजह से आरोपियों के परिजनों के हौसला बुलंद है जिसके कारण से आज प्रतापपुर में बड़ी घटना घटने से बच्ची
काफी आकर्षित नगर की जनता ने आज रिशु हत्याकांड के आरोपियों के परिजनों पर हवा बोल दिया था जिस तरह से माहौल बना हुआ था किसी न किसी की जान चली जाती
वही मौके पर पहुंची पुलिस चारों ओर छावनी में तब्दील है तथा पुलिस छपे छपे पर तैनात किया गया है प्रतापपुर का माहौल खराब है।
इस विषय में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मामले में चारों तरफ पुलिस बल तनाव किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थाना में आरोपी को एवं अंबिकापुर से आए हुए बदमाशों को बंद किया गया है कार्यवाहीजारी है।
एसडीएम ललित भगत ने कहा कि उक्त मामले में आरोपियों के परिजनों के घर करवाई करने हेतु चश्मा जारी कर दिया गया है। एवं दुकान को सील कर दिया गया है।
एसडीओपी अरुण नेताm ने कहा कि मामला के गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तलब किया जा रहे हैं माहौल खराब ना हो इसके कारण से सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है तथा छपे छपे पर पुलिस बल तैनात है। और आरोपियों के विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
शासन प्रशासन पर लग रहे गंभीर रूप रिशु हत्याकांड में जहां आरोपी पूर्व गिरफ्तार होकर जेल चले गए हैं वहीं उनके परिजनों द्वारा लगातार आम जनता को आकर्षित किया जा रहा है। जहां शासन प्रशासन के ऊपर आप लग रहा है कि कितना बड़ा हत्याकांड होने के बाद भी अब तक बचे हुए घरों को नहीं तोड़ा गया है। और आरोपियों के परिजनों के द्वारा निरंतर लोगों को धमकाया चमकाया जा रहा है। जिसे इनका मनोबल बढ़ा हुआ है अगर शासन प्रशासन ईश्वर ध्यान नहीं देती है तो नगर बंद सहित अप आंदोलन चक्का जाम किया जाएगा।
इस दौरान हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।