रोहित यादव ( सूरजपुर ) :- जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत सपकरा में राशन वितरण में की जा रही गड़बड़ी को लेकर लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने दो माह पूर्व अपने अध्यक्ष के ऊपर फर्जी दस्तखत कर बैंक से लेनदेन, समूह अध्यक्ष के द्वारा अपने सदस्यों को राशन वितरण से होने वाले फायदा मुनाफा से वर्षों वंचित रखना, राशन वितरण में कमी आने पर अपने समुह सदस्यों का 4-4 माह का राशन वितरण करना, राशन वितरण करते समय लोगों से दुर्व्यवहार करना, दो वर्षों से समूह अध्यक्ष के द्वारा अपने समूह सदस्यों से कभी भी मीटिंग नहीं करना जैसे कई आरोपों को लेकर पुर्व एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव जताते राशन वितरण रद्द करने का ज्ञापन सौंपे थे लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी मामले में अब तक कोई सुनवाई न होना समूह अध्यक्ष के द्वारा अधिकारियों से सांठ-गांठ के आरोप लगने संभावित है समूह सदस्यों के द्वारा ज्ञापन सौंपने के बाद लगातार कई दिनों तक अखबार के माध्यम से अधिकारियों तक मामले की जानकारी पहुंचती रही फिर भी पूर्व एसडीएम के द्वारा संज्ञान ना लेना व अपनी मनमर्जी करना समझ से परे हैं।
जिले के अधिकारी एसडीएम से लेकर, खाद्य विभाग, जनपद सीईओ इंतजार कर रहे हैं कि सपकरा राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी हो तब कार्यवाही के नाम पर अध्यक्ष के साथ सांठ – गांठ कर उगाही करते हुए मामले को रखा दफा कर सकें ज्ञापन सौंपे दो माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही व जांच के नाम पर अधिकारी इस ऑफिस से उस ऑफिस में के भरोसे बैठे हुए हैं जबकि खाद्य विभाग लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों उपस्थिति में राशन वितरण की गड़बड़ी व राशन वितरण रद्द करने के संबंध में हम लोगों की जिम्मेदारी नहीं है फिर भी अधिकारी मामले को इधर-उधर टालमटोल कर रहे हैं क्या सच में सपकरा पंचायत के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष के द्वारा राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी करने का इंतजार कर रही है प्रशासन।
ज्ञापन सौंपने के बाद से लेकर कभी खाद्य विभाग तो कभी जनपद सीईओ तो जिले के एसडीएम रिपोर्ट के नाम पर मामले को इधर-उधर टालमटोल करते हुए महीनों तक जिले के एसडीएम जगन्नाथ वर्मा लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को ऑफिस के चक्कर लगवाते रहे कुछ दिनों बाद प्रमोशन हो जाने पर उनका जिम्मेदारी इस मामले से खत्म हो जाती है क्या प्रमोशन के इंतजार में पूर्व एसडीएम जगन्नाथ वर्मा इसीलिए महीनों तक दरबदर भटकने को मजबूर करते रहे समूह सदस्यों को।
पूर्व एसडीएम के प्रमोशन होने पर उनके जगह पर जिले में आए नए एसडीएम शिवानी जायसवाल भी रिपोर्ट के नाम पर महिनों के महीनों इधर-उधर मामले को भटकाते है या मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जल्द इस मामले का निराकरण करेंगी।
अब देखना यह है कि दो माह से आफिसों के चक्कर में दो माह से दर – बदर भटकती महिलाओं कि अविश्वास प्रस्ताव पर राशन वितरण रद्द करती है या रिपोर्ट के नाम पर अब भी महिलाएं भटकने में मजबूर करेंगी।
क्या कहते है अनुविभागीय दंडाधिकारी सूरजपुर
एसडीएम सूरजपुर शिवानी जायसवाल ने कहा कि रिपोर्ट मंगवाई हुं रिपोर्ट आने के बाद तत्काल निराकरण होगा।