Sports News Desk : पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है और इस दौरे पर पाकिस्तान ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। पाकिस्तान ने इस दौरे पर ओडीआई सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है तो वहीं टी20 सीरीज में पाकिस्तान के पास इस वक्त 2-0 की अजेय बढ़त है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 दिसंबर के दिन खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इन्होंने टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस खबर को सुनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
Pakistan Cricket Team के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच के दौरान पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के दिए गए लक्ष्य को महज 33 गेदों में अपने नाम किया है और इसी वजह से पाकिस्तान के अटैकिंग अप्रोच को खूब सराहा जा रहा है। इंग्लैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान अब गेंद के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाला चौथा टेस्ट प्लेइंग नेशन बन गया है।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें 3 दिसंबर के दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और जिम्बाब्वे के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन-अप के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम महज 57 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सैम अयूब और ओमैर यूसुफ की पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने महज 5.3 ओवरों में 61 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
जिम्बाब्वे के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में 57 रनों पर सिमट गई और ये टी20 इतिहास में फुल मेंबर्स नेशन टीम के द्वारा बनाया गया चौथा सबसे कम स्कोर है। जिम्बाब्वे के समर्थक इस मैच में अपनी टीम की बल्लेबाजी को देखने के बाद थोड़ा मायूस दिखाई दे रहे हैं।