विनय भगत ने कर दिखाया वो काम जो अबतक कोई विधायक न कर सका बहुप्रतीक्षित मांग हर्रापाठ सन्ना मार्ग की स्वीकृति
जशपुरनगर:-
यूं ही नहीं कहा जाता विकास पुरुष विनय है तो विकास है विनय पर पूरा विश्वास है इसका जीता जागता उदाहरण जशपुर विधायक ने हर क्षेत्र में दिया है इसी का परिणाम है कि आज बहुप्रतीक्षित मांग जो समय-समय पर इस सड़क को लेकर लोगों की आवाज उठती थी उस सड़क की स्वीकृति जशपुर विधायक विनय भगत ने प्रशासनिक स्वीकृति करा दी है। जिसका कुल लागत है 11 करोड़ 88 लाख 23 हजार रुपये है जो 9 किलोमीटर सड़क की सौगात जशपुर विधायक ने क्षेत्रवासियों को दी है। क्षेत्र के लोगों को इससे बढ़कर बड़ी सौगात कुछ नहीं हो सकती जो बहुत पुरानी मांग इस सड़क जो अबतक कोई विधायक पूरा नहीं कर सका वह कार्य कांग्रेस के जशपुर विधायक विनय भगत ने करके दिखाया है।
बता दें जशपुर विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक विकास में अधिक पिछड़ी क्षेत्र सन्ना बगीचा के सुदूर इलाकों में जी तोड़ मेहनत कर सर्वांगीण विकास करने में कोई कसर नई छोड़ रहे हैं। चाहे वो सन्ना तहसील बनाने की बात हो हॉस्पिटल और कॉलेज खुलवाने की बात हो बड़े बड़े कार्य जो अबतक कोई विधायक न मंत्री नही कर पाए उस कार्य को जशपुर के यशस्वी विधायक विनय भगत ने कर दिखाया है। जिससे क्षेत्र में विनय भगत की बहुत जल्द ही एक अलग छाप छोड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसी तरह क्षेत्र के लिए कार्य करते रहे तो आने वाले समय मे बहुत ही जल्द पूरे प्रदेश भर में जशपुर विधायक का सराहना होगी, जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने हालही में भरे मंच से जशपुर विधायक की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि एक जुझारू और कुछ कर दिखाने की लालसा अगर किसी मे है तो आपके विधायक विनय भगत में कूट कूट कर भरा है, ये हमेशा किसी भी कार्य के लिए अड़ जाते हैं कि इसे करना ही है जबतक नही मांग पूरा करेंगे मैं बार बार आपको परेशान करते रहूंगा और हम इनकी मांगों को पूरा करने में मजबूर हो जाते हैं ऐसे विधायक मिला है ये आप सब के लिए गर्व की बात है।
जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने हर्रापाठ सन्ना मार्ग की स्वीकृति पर कहा मैं काफी दिनों से मेरी जनता की मांग को लेकर लगा हुआ था जिसका परिणाम आज क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात के रूप में मिला है। उन्होंने कहा मैं हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और ऊर्जावान प्रभारी मंत्री उमेश पटेल को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मेरी मांगों को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र की जनता के सामने मेरा सर ऊंचा किया है मैं क्षेत्रवासियों को इस सौगात के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ जनता के हित के लिए सदैव अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।