GPM से कृष्णा पांडेय की खबर:- जनपद पंचायत पेंड्रा में एक और आया भ्रष्टाचार का नया मोड़ पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत पीथमपुर के अंतर्गत ग्राम बन्दरचुवा आदिवासी बहुल क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ होने के कारण जमकर फायदा उठाया जा रहा है,
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पीथमपुर के शासकीय प्राथमिक शाला बन्दरचुवा स्कूल का बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य मे खुलेआम शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है साथ आपको बता दें कि सरकार बाउंड्री वाल निर्माण कार्य के लिए लाखों करोड़ों रुपये लुटा रही है लेकिन यहाँ एसडीओ पड़वार इंजीनियर राजपूत के द्वारा शासन के आँखों मे धूल झोंककर खुलेआम बाउंड्री वाल निर्माण में भ्रष्टाचार कराया जा रहा है ।
शासन के नियमों के मंशा के अनुसार 4 एमएम की सरिया लगना है और फ्लाई एक्स् की ईंट से निर्माण कराना है लेकिन एसडीओ पड़वार के संरक्षण में इंजीनियर राजपूत सरपंच इन्द्रभान सिंह सचिव चंदन लाल विश्वकर्मा की मिलीभगत से खुलेआम नियमों को ताक में रखकर लाल ईट सरिया लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गौरतलब है यहाँ ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण जमकर शासन नियमों की धज्जियां बाउंड्री वॉल निर्माण में ढाई एमएम की सरिया लाल ईट से निर्माण कार्य चल रहा है ।कही न कही शासकीय राशि का बदर बाँट कर किया जा रहा है गौरतलब है कि लगभग लगत 5 लाख आस पास की बाउंड्रीबाल निर्माण कराया जा रहा है। भृष्टाचार को छुपाने के न ही वहाँ जानकारी बोर्ड भी नही लगाया गया है।कहीं ना कहीं शासन की पैसा का बंदरबांट किया जा रहा है।
एसडीओ पड़वार को लगभग पेंड्रा में पदस्थ काफी दिन बीत चुके हैं लेकिन गलत मॉनिटरिंग की वजह से लगातार शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।इंजीनियर एसडीओ के फिल्ड का दौरा नही ऑफिस में बैठे बैठे ही मूल्यांकन सत्यापन कर लेते इस कार्य एजेंसी को कोई डर का कौप नही है। जबकी कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का अपने जिले में दौरा कार्यक्रम भी है।फिर भी एसडीओ इंजीनियर को कोई डर का भय नहीं।बहुत ही सोचनीय विषय है?
ग्रामीणों ने बताया कि नींव की गहराई भी कम है एवं घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया।
इस संबंध में एसडीओ पड़वार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बाउंड्री वाल निर्माण मेरी जानकारी में नहीं है। जाऊंगा देखने के लिये ।
जबकि आपको बता दे कि शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा कर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है कहीं ना कहीं इंजीनियर राजपूत एसडीओ पड़वार की घोर लापरवाही है,