जशपुर:- जशपुर जिले के कीर्तन भवन के सामने असामाजिक तत्वों के द्वारा गौ मांस बेचने के मामले में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि गौ मांस खुलेआम जशपुर में बेचने की घटना हमारे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है एक सप्ताह पहले वट सावित्री के दिन पेशाब फेंकने की घटना कहीं जान बूझकर तो नहीं की जा रही है क्योंकि इसवर्ष के शुरुआत से लगातार मंदिरों के मूर्तियों को खंडित करने की घटना ने जशपुर के सौहाद्रपूर्ण वातावरण को दूषित करने का काम किया है इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने घटना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक को स्थिति के गंभीरता से अवगत करवाया। उन्होंने अक्रोशित युवाओं को प्रशासन की कार्यवाही तक शांत करवाते हुए आह्वान किया अगर आगे इस तरह की घटना की पुनरावृति हुई तो प्रशासन इसके लिए जिम्मेवार होगा।हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विधर्मियों को माफ नहीं किया जाएगा।