रायगढ़। जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में इस साल भी रविवार को ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब 2 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। बच्चों के अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों के भविष्य के लिए काफी मददगार साबित होगी।
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हर साल आयोजित की जाने वाली ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रति बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। बच्चे निर्धारित समय से पहले ही स्कूल परिसर में पहुंच चुके थे। उनके साथ अभिभावक भी आए हुए थे। बच्चों के उत्साह को देखते हुए परीक्षा तारीख को भी स्कूल परिसर में पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई थी, ताकि जो विद्यार्थी किसी कारण से पंजीयन न करा पाए हों, वो भी भी प्रतियोगिता में शामिल हो सके। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ाने के दृष्टिकोण से दो वर्गों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा पांचवीं से आठवीं व सीनियर वर्ग में कक्षा नवमी से बारहवी के विद्यार्थियों को रखा गया था। इस बार प्रतियोगिता में सरकारी व निजी स्कूलों से करीब 2 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। इसके लिए स्कूल कैंपस में पर्याप्त तैयारी पहले से ही कर ली गई थी। सभी ने उत्साह से परीक्षा दिलाई। प्रतियोगिता में करीब 50 हजार के इनाम रखे गए हैं, परीक्षा परिणाम के बाद विशेष समारोह में बच्चों को इनाम वितरित किए जाएंगे।
सामान्य ज्ञान के रहे प्रश्न
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अधिकतर प्रश्न सामान्य ज्ञान के रहे, जिसमें तात्कालिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न भी शामिल किए गए थे। चूंकि बच्चे आगे चलकर काम्पीटिशन एग्जाम में शामिल होना पड़ता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए विषय विशेषज्ञों से प्रश्न-पत्र तैयार किए गए थे। जिसमें देश-विदेश के साथ प्रादेशिक स्तर के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न थे, बच्चों ने पूरी गंभीरता के साथ प्रश्न-पत्र हल किए। परीक्षा हाल से निकले बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही तरह की चमक दिखी, जिसे देख अभिभावकों ने भी इस आयोजन की महत्ता बताई।
भविष्य की है तैयारी
संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एक तरह से भविष्य की तैयारी है। चूंकि बच्चे हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं। जिसमें सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। आगे चलकर सीजी पीएससी सहित अन्य एग्जाम भी देने पड़ते हैं। यदि बच्चों को अभी से ही ऐसे प्रश्न-पत्र हल करने का अभ्यास कराया जाए, तो आगे चलकर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी मदद मिलेगी। इसी सोच के साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है, जिसका काफी अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है।