सारंगढ़ । श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल के द्वारा रविवारीय बाजार में राजस्थान से आए हुए यायावरों को जिसमें लोहार, बंजारा जाति के लोग परिवार सहित छोटे – छोटे बच्चों के साथ ठंड में अपनी जीविका पार्जन हेतु आयें हुए हैं । जो खुले आसमान में रहने और बच्चों के खान – पान हेतु व्यापार करने के लिए मजबूर हैं । शहर शीत लहर के आगोश में है ऐसी स्थिति के बीच जहां 15 डिग्री सेल्सियस है उन यायावरों को सर्दी से राहत दिलाने हेतु उक्त श्री शांति सीता सेवा समिति द्वारा उन्हें कंबल , मफलर ,मोजा कनटोपा का वितरण किया गया ।