बिलाईगढ़ । विधानसभा के अंतर्गत वनांचल के ग्राम सोनाखान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में लोक प्रिय विधायक कविता प्राण लहरे शामिल होकर क्षेत्र के समृद्धि एवम खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा । ग्राम सोनाखान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा जारी है बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे 18 दिसंबर दिन बुधवार को उक्त धार्मिक आयोजन में शामिल होकर क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगी । इसके पूर्व परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती की पावन पर्व पर विधायक कविता प्राण लहरे ने बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली, कर्म भूमि, तपोभूमि, की पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगते हुए माथा टेका।
शहीद वीर नारायण सिंह जी की पावन भूमि सोनाखान में सात दिन का श्रीमद् भागवत कथा पंडाल पहुंचकर, व्यास पीठ पर आसीन श्री धाम अयोध्या निवासी पूज्नीय साध्वी राधिका किशोरी जी से आशीर्वाद ग्रहण कर, भेंट मुलाकात की, साथ ही साथ भगवान श्री कृष्ण जी से संपूर्ण बिलाईगढ़ विधानसभा वासियों के मंगल कामना के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया । इस संपूर्ण कार्यक्रम में विधायक कविता प्राण लहरे जी के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, मुरलीधर मिश्रा, जान मोहम्मद खान, दीपक टंडन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, नोबल डहरिया, इतवारी साहू, गोपी साहू, रामकुमार, रामसाय यादव, सरकार वर्मा के साथ सैकड़ो आमजन कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे ।