👉गला घोंट कर की गई थी हत्या, नाबालिग प्रेमी औऱ उसकी दूसरी प्रेमिका ने घटना का स्वरूप बदलने लटकाया फांसी में
👉पुलिस ने किया मनोवैज्ञानिक तरीके का स्तेमाल, घटना में प्रयुक्त 04 मोबाइल, साइकल जप्त
👉थाना मरवाही जिला जीपीएम , अपराध क्रमांक 171/22 धारा 302, 201 भादवि
दिनांक 12/6/ 22 को सूचक बीरेंद्र मरपच्ची निवासी ऐंठी ने थाना मरवाही में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि इसकी लड़की किरन 9/6/22 जो धनपुर जाने के लिए घर से निकली थी। जिसका शव दिनाँक 12/6/22 को परसा प्लाट में फांसी पर लटके हालत में मिला है। मुंह बंद है जमीन से पैर टिका हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कर मामला प्रथम दृष्टया संदेहास्पद होने से थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना मरवाही की टीम गठित कर मामले में मृतिका की मृत्यु का कारण एवम आरोपी पतासाजी का निर्देश दिए। थाना मरवाही की टीम के द्वारा मामले की विवेचना करते हुए मौके की जांच पर अपराध क्रमांक 171/22 धारा 302 भादवि कायम किया जाकर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए टीम अपचारी बालक तक पहुंची और पूंछताछ किया अपचारी बालक ने पूंछताछ पर बताया कि मृतिका उस पर शादी का बहुत ज्यादा दबाव डालती थी, घटना दिनांक को गांव में आई थी और शादी करो नहीं तो मुझे मार डालो कह कर बार-बार बोल कर परेशान कर रही थी, जिस पर अपचारी बालक के द्वारा परसा प्लाट जंगल में मृतिका का गला घोट कर मार डाला और मृत्यु के स्वरूप को परिवर्तित करने के लिए दोनों मृतका के शव को पेड़ से लटका कर फांसी का रूप दे दिये। फिर साइकिल, मोबाइल को लेकर घर वापस आ गये। अपचारी बालक द्वारा रास्ते में सिम को निकालकर तोड़कर रात के अंधेरे में फेंक दिया। अपचारी बालक से साइकिल एवं मोबाइल बरामद कर लिया गया है। प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़ी जाकर गिरफ्तार कर अपचारी बालक एवं बालिग आरोपिया कुमारी पूजा धुर्वे पिता लालसिंह धुर्वे उम्र 21 साल निवासी लपटा थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा है।
मामले में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में मामले के विवेचक उप निरीक्षक बीएल कोसरिया, सहायक उपनिरीक्षक नवीन मिश्रा, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, खोगेश्वर मैत्री, महिला आरक्षक कमलेश जगत की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।