जशपुर नगर:- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें दो आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने तत्परता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपीगण अजय राजवाड़े एवं अजीत कुमार के कब्जे से उक्त मादक पदार्थ गांजा को किया गया जप्त,
⏺️ आरोपीगण उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से तस्करी करते हुये अंबिकापुर की ओर ले जा रहे थे,
⏺️ थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 82/2022 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 04 क्विंटल 20 किलोग्राम कीमती 40 लाख 20 हजार रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र. UP 64 BT 2028 कीमती 08 लाख रू. जप्त।
——–000———
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.06.2022 को थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिला कि एक पीकअप वाहन में 02 लोग अपने साथ भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखकर एवं उसके उपर नमक की बोरी रखकर तस्करी करते हेतु ओड़िसा की ओर से अंबिकापुर की ओर जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ ग्राम उपरकछार नामनी चौक पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा बनडेगा की ओर से एक सफेद कलर का पीकअप वाहन क्र. UP 64 BT 2028 चेक पोस्ट पर तेज गति से आया, जिसे बेरियर के पास रोका गया, उक्त वाहन के चालक एवं साथ में रहे व्यक्ति से पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम अजय राजवाड़े एवं सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम अजीत कुमार बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त पीकअप वाहन की तलाशी लेने पर नमक की बोरियों ने नीचे छिपाकर रखे भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा मिलने पर उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से अंबिकापुर की ओर विक्रय करने हेतु ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन को जप्त कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण (1) अजय राजवाड़े उम्र 25 साल निवासी जोगीबंध थाना मनीराम जिला सरगुजा छ.ग. एवं (2) अजीत कुमार उम्र 25 साल निवासी हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर (म.प्र.) को दिनांक 16.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु राम यादव, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 292 विमल भगत, आर. 181 थोमस तिर्की, आर. 123 अविनाश लकड़ा, आर. 398 शैलेन्द्र मिंज, आर. 317 प्रवीण टोप्पो का सराहनीय योगदान रहा।
———000——-