जशपुर/ बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़िया में शनिवार की शाम लगभग 5 बजे 3 पहाड़ी कोरवा एक महिला, अपने दुधमुंहे बच्चे व एक लगभग 8 वर्ष का बच्चा को लेकर अपने गांव सरईपानी से साप्ताहिक बाजार भड़िया जा रहे थे बाजार जाने के दौरान रास्ते पर ही बारिस तेज हो गयी महिला समझ नहीं पाई की हादसा इतना बड़ा हो जाएगा उसी रास्ते पर एक छोटा नाला है महिला ने सोचा नाले को पार करने के बाद कहीं बारिस से बचा जाएगा लेकिन जैसे ही महिला ने अपने दोनों बच्चों को लेकर बारिस के बीच नाला पार होने लगी अचानक बाढ़ की झोंका ने तीनों को बहा ले गई ।
अब उन तीनों में जो 8 वर्ष का बच्चा था वो नाला(झरिया) से बहते हुए जब खेत के किनारे पहुंचा( उतने में बारिश कम हो गई थी) अचानक बाजारियों की नजर उस खेत के किनारे पड़े बच्चे पर पड़ी लोग इकट्ठा होने लगे कि आखिर ये बच्चा कहा है किसका है किस समुदाय का है ? ऐसी तरह तरह का सवाल लोगों के मन में उफनने लगा , बाजार में जितने लोग थे बहुतों ने बच्चे को पहचानने की कोशिश की लेकिन कोई पहचान करने नहीं पाया । इतने में लोगों ने पुलिस के साथ गांव के सरपंच, उपसरपंच , व सचिव को सूचना दी सभी पहुँचे पहचाने की कोशिश की “।
इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद बाढ़ में बहे बच्चों के पिता मुन्ना राम पहुँचे उन्होंने बताया कि ये मेरा बेटा है इनके साथ इसकी मां सुमित्रा बाई व एक गोदी में बच्चा था तीनों बाजार आ रहे थे मैं भी पीछे था लेकिन बारिस ज्यादा तेज होने की वजह से मैं बीच मे ही रुक गया । और ये तीनों आगे निकल गए फिर ये घटना हुआ ।
इतने में बाढ़ में बहते हुए एक साड़ी पाया गया लोगों के आशंका जताई कि हो न हो ये साड़ी उसी महिला की है। लोगों ने बहुत ढूंढा लेकिन कहीं पता नही चला , इतने में पंडरा पाठ चौकी से पुलिस पहुँची सन्ना तहसील के तहसीलदार पहुँचे , ग्रामीणों के साथ सभी ने रात के लगभग 9: 30 बजे तक खोजबीन(रेस्क्यु) किया लेकिन महिला व दुधमुंहे बच्चे का कहीं पता नहीं चला।
गांव के लोगों ने बताया कि उस 8 वर्ष के बच्चे का जिसका शव बरामद किया गया है उसे बगीचा शासकीय अस्पताल मरचुरी में रखा गया है पीएम नहीं हुआ है । अभी फिर रेस्क्यू किया जाएगा ।