जशपुर/दुलदुला:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर श्री नेहरु सोनी, अथ्यक्ष के नेतृत्व में आज दिनाँक 29 जून, 2022 को तहसील कार्यालय प्रांगण, दुलदुला जिला-जशपुर में सभी मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त शासकीय कर्मचारी संघो के द्वारा दो सूत्रीय मांग (1) केन्द्र के समान 34 % महँगाई भत्ता (2) सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर एक दिवसीय विशाल थरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया……. धरनास्थल पर अपनी मांगो के समर्थन में जोरदार गगन भेदी नारे लगाकर छत्तीसगढ़ शासन से मांग तत्काल पूरा करने का आग्रह किया गया……. आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में लिपिक संघ के अध्यक्ष श्री के.डी.महंत, पटवारी संघ के अध्यक्ष श्री पीताम्बर शाहनी, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सबेद यादव, सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम शास्त्री, पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास के श्रीमती रथ बाई टंडन, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मोती राम, मीडिया प्रभारी श्री भुवनेश्वर सूर्यवंशी सहित सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए……..आंदोलन की सफलता इस बात से लगाई जा सकती है कि आज तहसील न्यायालय से लेकर सभी शासकीय कार्यालयों में ताला लटका रहा…..चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के हड़ताल में रहने के कारण कोई भी कार्यलय का ताला आज नहीं खुला……..धन्यवाद….🙏🙏🌹🌹🙏🙏