संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा देश एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए रायपुरा में प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर मैं दूध एवं जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की, विकास उपाध्याय ने कहा कि करोना के कारण पूरे विश्व मे एक भय का महोल था लाखों जाने चली गई ऐसी स्थिति में एक महादेव का ही सहारा था जिसने लोगों को हिम्मत दी पिछले 2 साल से करोना का जो भय था वह समाप्त होते जा रहा है और लोग पुन्ह अपने कार्यों को करने में व्यस्त होते जा रहे हैं दोबारा ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो इसलिए देव आदि देव महादेव से विनती कर सावन के प्रथम दिन पूजा अर्चना कर समस्त छत्तीसगढ़ वासियों एवं पश्चिम विधानसभा मैं निवासरत समस्त आम जनों के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की