रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा आज प्राथमिक शाला गिरौद
में नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर खीर खिलाकर उनका अभिनंदन किया साथ ही उन्हें निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्य सामाग्री प्रदान किया और नव प्रवेशित बच्चों एवं उनके पालकों को उन्हें शिक्षा का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा विद्यालय में सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि आज शाला का नियमित रूप से संचालन प्रारम्भ हो रहा है हमारे बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ मार्ग प्रशस्त करेंगे और विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, पंकज नायक, रोशन पुरी गोस्वामी, यशवंत वर्मा, पलाश मनु,आयुष वर्मा, सहित समस्त शिक्षक गण एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।