संवादाता सागर बत्रा रायपुर
कावड़ यात्रा पर गलत टिप्पणी करने वाली कांग्रेस नेत्री की गिरफ़्तारी का मांग सीए अमित चिमनानी के नेतृत्व में की प्रतिनिधिमंडल ने लिखित शिकायत
कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री रितु चौधरी के ट्वीट किताबें उठाइये कावड़ उठाने की जरुरत नहीं पड़ेगी पर अखिल हिन्दू स्वाभिमान सेना ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है संस्था के संस्थापक सीए अमित चिमनानी ने बताया शिकायत में कहा गया है की
पूरे विश्व में भगवान शिव एवं कावड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के मन में अटूट आस्था है सैकड़ो किलोमीटर की पैदल यात्रा करके श्रद्धालु गण कावड़ यात्रा के माध्यम से भगवान शिव को जल चढ़ाते है बच्चो से लेकर बुजुर्ग काफी कष्ट सहकर यह यात्रा करते है।इस वक्त सावन का पावन महीना चल रहा है व लाखो श्रद्धालु गण कावड़ यात्रा पर है ऐसे में कांग्रेस कि राष्ट्रीय कोर्डिनेटर रितु चौधरी के आधिकारिक ट्वीट से 17 जुलाई 2022 को एक बेहद आपत्ति जनक व हिन्दू समाज की आस्था को चोट पहुंचाने वाला ट्वीट किया गया है रितु चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि
किताबें उठाइये कावड़ उठाने कि जरुरत नहीं पड़ेगी ।
कांग्रेस नेत्री का यह ट्वीट पुरे विश्व के हिन्दू समाज के लोगो कि आस्था को चोट पहुंचाने वाला है अतः हिंदू समाज के लोगो की धार्मिक भावना को आहत करने वाली कांग्रेस नेत्री रितु चौधरी पर एफ आई आर दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है सीए अमित ने कहा यह बात समझ से परे है कि एक तरफ कावड़ यात्रा करने वालो के लोग पैर छूते है दूसरी तरफ कांग्रेस ने नेता उन पर अनर्गल टिप्पड़ी कर रहे है ऐसे बयानों से ही देश का माहौल खराब होता है।हम राज्य सरकार से निवेदन करते है की छत्तीसगढ़ की पुलिस भेजकर रितु चौधरी को गिरफ्तार किया जाए सीए अमित ने बताया रितु चौधरी ने इस अपने ट्वीट को डिलीट करके ये मान लिया है उनसे बड़ी गलती हुई है लेकिन उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए जिससे आगे कोई इस प्रकार की बात न करे शिकायत करने वालो में सीए अमित चिमनानी के साथ गिरीश लहेजा योगेश सैनी सीए जयेश बोथरा विवेक तनवानी अजय जयसिंघानी रितेश वाधवा मोहन होतवनी बंटी जुमनानी विजय लहरवानी शेखर साहू गजेंद्र सिंह राजपूत माजुद रहे।