विधनसभा:रायपुर/जशपुर- यूं तो विधानसभा में हर सत्र में प्रश्न क्षेत्र की आवाज को लेकर उठाते ही हैं जशपुर के यशस्वी विधायक विनय भगत कभी स्वास्थ्य बिजली-सड़क-पानी शिक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर मंत्रियों को सवाल करते नजर आते हैं एक बार फिर उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाकर पूछा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से उन्होंने दो सवाल किए जिसमे कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना एवं उद्यानिकी से सम्बंधित जानकारी वर्षवार एवं विकासखंड वार मांगी है।
विधायक विनय भगत ने मंत्री रविन्द्र चौबे से कहा क्या मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 20 जून 2022 तक कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से कितने कृषक लाभान्वित हुए इस विषय पर जसपुर विधायक ने कृषि मंत्री से वर्ष वार योजना आवास और सभी विकासखंड वार जानकारी मांगी है।इस पर कृषि मंत्री रविन्द्र ने डिटेज में विकासखंड वार जानकारी लिखित में देने की बात कही ।
दूसरा प्रश्न था विधायक विनय भगत का कृषि मंत्री से ही जुड़ा उन्होंने पूछा क्या कृषि मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2020- 21 से जून 2022 तक उद्यानिकी से संबंधित संचालित योजनाओं से कितने कृषक लाभान्वित हुए इसका भी जशपुर विधायक विनय भगत ने वर्ष वार और विकासखंड वार जानकारी लिखित में मंत्री से मांगी। जिस पर कृषि मंत्री श्री चौबे का जवाब था जशपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास खंडों में वर्ष 2020 21 जून 2022 तक उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजना से कुल 4249 कृषक लाभान्वित हुए और इसकी वर्षवार विकासखंडवार योजनावार जानकारी उन्होंने संलग्न के द्वारा देने की बात कही।
बता दें सत्र के दूसरे दिन ही विधायक विनय भगत ने जिले की जर्जर सड़क को लेकर विधानसभा में 4 सवाल खड़े किए थे जिस पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनको क्षेत्र की आवाज को बुलंद करने के लिए धन्यवाद दिया था। और इस बार किसानों से जुड़ी मुद्दों को उठाकर उन्होंने और एक बार छेत्र की जनता का दिल जीत रहे हैं यकीनन ऐसे ही क्षेत्र की आवाज हर सत्र में उठाते रहेंगे तो इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को अवश्य मिलेगी।