GPM:- प्रायः देखा जाए तो पुलिस और पत्रकार एक दूसरे के सहयोगी होते हैं मगर पेंड्रा पुलिस द्वारा यह देखने को मिला कि पत्रकार को ही खरी-खोटी सुना करके और गलत रूप से अपराध पंजीबद्ध किए.
मामला प्रिंटर थाना क्षेत्र के बसंतपुर का है
बीती रात 267 22 की रात को 11:00 बजे एक ट्रक जो कटनी से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर आ रहा था जो ड्राइवर द्वारा दो बैलों को अचानक रोड पर ट्रक चढ़ा दिया. जिसमें एक बैल तत्काल मौके पर ही खत्म हो गया था था दूसरा दूसरा बैल ट्रक के बीचो-बीच फस गया ट्रक को खरार करने के चक्कर में ड्राइवर ने बैल को 500 मीटर तक घसीटता रहा.जब चका रुका तब ड्राइवर ने ट्रक रोका.
मेन रोड पर चलने वाले लोग तथा गांव के लोग वहां पर रुक गए तथा बैल की दुर्गति देखकर कराह गए.
कुछ समय बाद पत्रकार श्री कृष्णा पांडे वहां आए और टीआई पेंड्रा को इसकी जानकारी दी. पेंड्रा से पुलिस बल भेजा गया. जब पत्रकार श्री पांडे ने ड्राइवर का फोटो खींचना चाहा तब वहां उपस्थित खलखो नामक सिपाही ने ड्राइवर को अन्यत्र भगा दिया तथा पत्रकार से अनाप-शनाप की बातें करने लगा. जिसकी सूचना श्री पांडे द्वारा टीआई को दिया गया परंतु टीआई ने पांडे जी के बाद सुनने के बजाय उन्हें ड्राइवर के साथ मारपीट करने व केस दर्ज करने की बात करने लगे. जब पांडे ने
ट्रक का फोटो खींचना चाहा तब खलखो ने ट्रक के सामने खड़ा होकर फोटो खींचने से मना कर दिया. तथा विवाद करने लगा.
टीआई पेंड्रा उस स्थल पर आए जहां घटना हुआ था तथा टीआई के साथ में द्विवेदी नामक एक सिपाही भी साथ में था जिसने पांडे को पत्रकारिता संबंधी ललकार करने लगा तथा ऊंची आवाज में अपना पुलिसिया रौब दिखाने लगा. तब टीआई पेंड्रा ने आकर उन्हें फटकार लगाई.
किसी हालत से बैल को ट्रक के नीचे से अलग किया गया तथा ट्रक को लेकर के पेंड्रा जाया गया. टीआई पेंड्रा द्वारा अपने सिपाहियों को कहा गया कि पांडे को भी थाना लेकर के आओ. पत्रकार श्री पांडे ने रात को 11:30 बजे एसडीएम पेंड्रा रोड को पूरी आपबीती बताया तब जाकर कहीं पांडे को रात में थाना नहीं ले जाया गया.
पेंड्रा पुलिस द्वारा पत्रकार श्री पांडे को तरह तरह के अभद्र व्यवहार करते हुए चिल्ला चिल्ला कर के और पत्रकारिता को ललकारा है जबकि पांडे मौका स्थल पर नहीं था वह काफी समय बाद आया है. तथा अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि पिंडरा पुलिस द्वारा श्री पांडे के ऊपर भी एफ आई आर दर्ज की गई है. जो ऐसा प्रतीत होता है कि बदले की भावना से इस तरह से किया गया है इसकी शिकायत हम पुलिस अधीक्षक पेंड्रा रोड gpmसे करेंगे तथा यह मांग करेंगे कि पत्रकारों को अगर काम करने देना है तो आप काम करने दीजिए अन्यथा हम आई कार्ड और माइक आपके सामने रख देते हैं.
जीपीएम से कृष्णा पांडे की खबर